Raipur nude party controversy: कांग्रेस ने किया विरोध, ड्रग्स परोसे जाने का दावा
Raipur nude party controversy: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट मामले के बाद अब न्यूड पार्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के आयोजन के पोस्टर वायरल होने से सनसनी फैल गई है। पोस्टर्स में युवाओं को बिना कपड़े के शामिल होने और ड्रग्स व शराब के सेवन का लालच दिया जा रहा है। पार्टी के अलग-अलग नाम जैसे ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ और ‘हाउस पूल पार्टी’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अलग-अलग नामों से पोस्टर वायरल
सोशल मीडिया में न्यूड पार्टी के आयोजन का अलग-अलग नामों से पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने को कहा गया है, अब इसे लेकर बवाल मच गया है।वायरल पोस्टर में इस पार्टी को अलग-अलग नाम दिया गया है और दावा किया जा रहा है कि आयोजन में पुल पार्टी होगा, ड्रग्स परोसे जाएंगे। कांग्रेस नेता ने इसका खुलकर विरोध किया है। कन्हैया अग्रवाल ने साफ कहा है कि इस तरह का आयोजन वे रायपुर में नहीं होने देंगे। वे इसका खुलकर विरोध करेंगे।
पो, में तारीख और समय दिया
इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बीते कुछ दिनों से कथित ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल ल पार्टी’ जैसे आयोजनों के इन्विटेशन जमकर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन पोस्टर्स के जरिए युवाओं को पार्टी के नाम पर आकर्षित किया जा रहा है।इन विज्ञापननुमा पोस्टर्स में पार्टी का समय और तिथि भी दर्ज है, जिसमें 21 सितंबर को रायपुर में आयोजन होने का दावा किया गया है। वायरल पोस्टर्स में शराब और ड्रग्स परोसे जाने के संकेत मिलने के बाद अब नग्नता के आकर्षण का लालच दिए जाने की बात सामने आ रही है।
कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन आयोजनों का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा – “इन आयोजनों को किसका संरक्षण है…? शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी…21 सितम्बर का ये आयोजन रायपुर में कदापि नहीं होने देंगे। अपने शहर को दागदार नहीं होने देंगे।” अग्रवाल ने आगे कहा कि वह आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रायपुर से मुलाकात करेंगे और इस पूरे मामले पर कठोरतम कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के विज्ञापन के पीछे कौन लोग हैं और कौन उनका संरक्षण कर रहा है, इसकी जांच की जानी चाहिए।
Watch Now :- US ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया
सोशल मीडिया में भी जमकर विरोध
सोशल मीडिया में इस तरह के इन्विटेशन वायरल होने के बाद अब समाज के अलग-अलग वर्गों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है वहीं समाज में बढ़ते ऐसे ट्रेंड्स को लेकर लोग पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ का आयोजनकर्ता अपरिचित क्लब है। दैनिक भास्कर ने अपरिचित क्लब की ओर से आयोजित रायपुर स्ट्रेंजर पूल पार्टी को लेकर बातचीत की और उनसे कार्यक्रम में शामिल होने की बात पूछी।
Read: कुतुबमीनार से भी बड़ा पुल: मिजोरम को दिल्ली से जोड़ने वाली पहली ट्रेन
