Raipur Congress Leader Extorted : कांग्रेस नेता हसन आबिदी गिरफ्तार
Raipur Congress Leader Extorted : खुद को ACB-EOW (लोकायुक्त और आर्थिक अपराध शाखा) में प्रभावशाली बताकर कांग्रेस नेता हसन आबिदी ने एक पटवारी के पति से 70 लाख रुपये की वसूली की। इतना ही नहीं, उसने पीड़ित से 2.5 करोड़ रुपये की और मांग की, साथ ही 3500 वर्गफुट की जमीन भी अपने परिचित के नाम करवा ली। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने टिकरापारा थाने में शिकायत की, जिसके बाद बुधवार रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
झूठे केस में फंसाने की धमकी
देवपुरी निवासी रियल एस्टेट कारोबारी राजेश सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी सारिका सोनी पटवारी हैं। बीते कई महीनों से कांग्रेस नेता हसन आबिदी उन्हें धमकी दे रहा था कि यदि रुपये नहीं दिए तो वह उनकी पत्नी को फर्जी रिश्वत के केस में फंसा देगा और सरकारी नौकरी से निकलवाकर जेल भिजवा देगा।
3500 वर्गफुट की जमीन भी रिश्तेदार के नाम करवाई
फरियादी राजेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने उसे और उनकी शासकीय कर्मचारी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी देकर फरवरी 2025 से अब तक करीब 70 लाख रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं, उसने सिमरन सिटी भाठागांव में 3500 वर्गफुट की जमीन भी दान पत्र के जरिए अपने परिचित के नाम रजिस्ट्री करवा ली।
घर में रेड करवाने की धमकी देता था
राजेश ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को धमकी देकर कहा कि उनकी पत्नी सारिका के खिलाफ विवेक नाम के व्यक्ति ने भ्रष्टाचार की शिकायत ACB-EOW में की है। पटवारियों के खिलाफ एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। उनकी पत्नी को भी ट्रैप किया जाएगा।
मानसिक तनाव में परिवार
राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी को पैनिक अटैक आता है और लगातार मिल रही धमकियों से वे मानसिक रूप से परेशान हैं। साथ ही घर पर दलालों को भेजकर परेशान करता है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानिए कौन है हसन आबिदी
हसन आबिदी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह खुद की बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ पहुंच होना बताता है। आरोपी हसन के सोशल मीडिया पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो भी है, जो अब वायरल हो रही है।
Read More :- 14 महीने की सबसे बड़ी राहत: खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
Watch Now :- देश में कोरोना की वापसी! CORONA | ACTIVE CASE
