महिला DSP रायपुर कारोबारी: रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन ने महिला DSP कल्पना वर्मा पर रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। कारोबारी टंडन का दावा है कि DSP ने पहले उन्हें लव ट्रैप में फंसाया और शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ियां और कीमती गहने ले लिए।
सूत्रों के अनुसार,DSP कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को निराधार और साजिश बताया है। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। हालांकि चेक बाउंस मामले में केस कोर्ट पहुंच गया है।
महिला DSP रायपुर कारोबारी: साल 2021 में म्यूचल फ्रेंड ने कराई मुलाकात
कल्पना वर्मा जब महासमुंद में पदस्थ थी। साल 2021 में वह अपने कुछ साथियों के साथ टंडन के होटल पहुंची थी। कल्पना का एक बैच मेट और टंडन आपस में म्यूचल फ्रेंड थे। इसी ने टंडन और कल्पना की मुलाकात कराई। दोनों के बीच नंबर एक्चेंज हुए। मुलाकात के लगभग दो दिन बाद कल्पना के नंबर से टंडन को कॉल आया।
read more :Kanker Gadchiroli Naxalite surrender: कांकेर से लेकर गढ़चिरौली तक 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर
महिला DSP रायपुर कारोबारी: होटल डील के तौर पर पहला बड़ा फ्रॉड हुआ
2023 में टंडन ने सुझाव दिया कि रायपुर में एटमॉस्फेरिया रेस्टोरेंट की डील ओपन है। वो खरीद लेते हैं। कीमत 45 लाख के करीब थी। कल्पना ने बोला उनके पास इतने पैसे नहीं होंगे। टंडन के इसके बाद कल्पना के पिता हेमंत वर्मा के खाते में 32 लाख रुपए डाले। और 12 लाख रूपए कैश बिट्टू ने कैश में टंडन के पास से उठाए।
कल्पना के परिवार वालों ने टंडन की पत्नी के खिलाफ की शिकायत
ये पैसे टंडन को वापस नहीं किए गए। इस बीच एटमॉस्फेरिया को दोबारा सेल करने की बात उठी। टंडन ने दिलचस्पी दिखाई, करीब 55 लाख में सौदा हुआ। टंडन ने कुल 42 लाख रुपए का चेक कल्पना के पिता हेमंत वर्मा को दिए। चेक अमाउंट टंडन की पत्नी के अकाउंट से कटना था।
