Contents
राहुल गांधी के बर्थ डे पर ‘रोहू-झोर’ मछली की हो गई डील
Rahul Tejashwi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 54वें जन्मदिन पर आजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बधाई दी। बधाई के बाद राहुल ने पूछा अगला लंच कतला या रोहू। इस पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा निश्चित भाई कतला फ्राइड रोहू झोर।
मौका था कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 54वां जन्मदिन का। इस मौके पर उन्हें देश भर से बधाई मिल रही है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी। राहुल गांधी ने शुक्रिया अदा करते हुए एक्स पर अगले लंच की डिमांड भी कर दी। जो फिस से जुड़ी हुई थी।
Read More: Ladli Behna Yojana: MP में 2 लाख लाड़ली बहना की किस्त बंद
फिर क्या था तेजस्वी यादव ने भी तुरंत जवाब देते हुए लिखा- निश्चित भाई कतला-फ्राइड रोहू झोर (ग्रेवी) और इस तरह दोनों नेताओं के अलगे लंच की डील भी पक्की हो गई।
Rahul Tejashwi एक्स पर बधाई दी
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को एक्स पर जन्मदिन की बधाई दी। लिखा Happiest returns of the day brother राहुल गांधी। इस पर राहुल गांधी ने रिप्लाई करते हुए लिख दिया आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भाई तेजस्वी। फिर इसी पोस्ट में राहुल गांधी ने आगे लिखा अगला लंच कतला या रोहू। जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा निश्चित भाई कतला-फ्राइड रोहू झोर।
Rahul Tejashwi: इस पूरी बातचित नें अब तय हो गया है कि राहुल गांधी को तेजस्वी यादव जल्द मछली लंच देंगे। इससे पहले 2023 में राहुल गांधी को लालू परिवार ने दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर मटन पार्टी दी थी। जो मटन लालू यादव ने खुद बिहारी स्टाइल में बनाया था। इसके बाद राहुल गांधी ने भी मटन बनाने की रेसिपी भी पूछी थी।
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !