Rahul Gandhi Congress District Presidents Training : मध्यप्रदेश के 71 जिलाध्यक्षों को संगठन और राजनीति के आधुनिक गुर सिखाने के लिए यह ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है नेताओं की नेतृत्व क्षमता बढ़ाना, संगठन की जड़ें मजबूत करना और चुनावी तैयारियों को बेहतर बनाना है
नेताओं की भूमिका और आयोजन
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ट्रेनिंग के दौरान जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे. कांग्रेस का फोकस है कि जिलाध्यक्षों को जिलों के फैसलों में अधिक निर्णायक भूमिका मिले तथा संगठन के विकास के साथ हर स्तर पर समन्वय बढ़ाया जाए.
READ MORE :MP की सुरक्षा पर खतरा ? IG इंटेलिजेंस का मोबाइल अब तक लापता
कार्यक्रम की गतिविधियाँ
रणनीति एवं संगठन जिलाध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति, नेतृत्व के विविध पहलू और संगठनात्मक समन्वय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
योग, प्रभात फेरी और गोसेवा- योग से शुरूआत होगी, जिसमें प्रभात फेरी (मार्निंग वॉक) और गोसेवा जैसी पारंपरिक गतिविधियाँ भी शामिल रहेंगी.
सोशल मीडिया और समन्वय- सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के बारे में भी विशेष सत्र होंगे, जिससे कार्यकर्ता जनता व पार्टी में बेहतर संवाद कर सकें.
Rahul Gandhi Congress District Presidents Training :उद्घाटन से समापन तक
2 अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन से शुरू होकर शिविर 12 अक्टूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण के प्रत्येक दिन जिलाध्यक्षों के लिए विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, भागीदारी और योजनाओं पर चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिविर की तैयारियों में जुटे हैं और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है.
कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य
कांग्रेस इस प्रशिक्षण के जरिए जिलाध्यक्षों को संगठन के भीतर अधिक शक्तिशाली बनाना चाहती है. पार्टी के अनुसार, अब जिलाध्यक्षों की भूमिका उम्मीदवार के चयन, संगठन विस्तार और चुनावी प्रबंधन में निर्णायक होगी. इस अभियान के अगले चरण में ब्लॉक स्तर के नेताओं को फोकस किया जाएगा.
यह शिविर देशभर में कांग्रेस संगठन के कायाकल्प अभियान का केन्द्रीय हिस्सा है, जिसका मकसद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है
