मैं चीखती रही पर कोई मदद के लिये सामने नहीं आया. मुझसे लगातार बदसलूकी की गई. बहुत मुश्किल से भागकर निकली. सबसे शिकायत की… किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, ऐसी कहना है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा का.
Radhika Khera: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पड़ाव पार कर रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों से निकलकर अलग-अलग खबरें आ रही है, और इन खबरों में कांग्रेस को बहुत झटके लग रहे है।
Contents
राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा
Radhika Khera: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के नेता सुशील आनंद शुक्ला और उनके दो साथियों ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। इतना ही नहीं जब उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी के आलाकमान से की तो भी उन पर कोई एक्शन नहीं लया गया। राधिका खेड़ा ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश तक सबको इस घटना के बारे में बताया, लेकिन आरोपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।राधिका का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और आरोपियों को सजा दिलाएंगी।
Radhika Kheda: मैं चिल्लाती रही पर…..
Radhika Khera: बंद कमरे में हुई बदतमीजी का जिक्र करते हुए राधिका ने कहा, “हमेशा से सुनती रही कि कांग्रेस सनातन विरोधी है, मैं कभी इस पर यकीन नही करती थी। जब मैं रामलला के दर्शन करने गई, तो सच्चाई सामने आ गई। मैं अपनी मां को अयोध्या लेकर गई, ध्वज लगाया तो कांग्रेस के लोग विरोध में आ गए। मुझे हर जगह अपमानित किया गया। मेरे चरित्र पर सवाल उठाया गया। 30 तारीख को छत्तीसगढ़ पार्टी मुख्यालय में सुशील आनंद शुक्ला ने मुझसे बदतमीजी की, मैं चिल्लाई… दरवाजा बंद कर दिया गया, एक मिनट तक कमरा बंद रहा…मैं चीखती रही पर कोई मदद के लिये सामने नहीं आया, मुझसे लगातार बदसलूकी की गई….बहुत मुश्किल से वहां से भागकर निकली… सबसे शिकायत की… किसी ने मेरी बात नहीं सुनी।
Read More: NEET Paper Leak 2024: फिर लीक हुआ पेपर! दोबारा होगा EXAM
Radhika Khera: मैं लड़ती रहुंगी
Radhika Khera: राधिका ने बताया घटना की जानकारी उन्होंने लगभग सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं को दी, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। उन्होंने बताया, “इस घटना के बारे में मैंने सचिन पायलट, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा को भी बताया, भूपेश बघेल के कहने पर मुझे कहा गया कि तुम छतीसगढ़ छोड़ दो। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सबको मैसेज भेजा पर कोई जवाब नहीं आया। ट्वीट किया, तब जयराम रमेश का कॉल आया। मैंने पहले भी कई बार ऐसी बात सुनी थी। कांग्रेस पार्टी ने हर ऐसे मुद्दे को दबा दिया, प्रियंका गांधी से लगातार समय मांगा पर नहीं मिला। महिला के साथ अन्याय होता है, तो पार्टी से निकाल दिया जाता है… लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी.”
Read More: KKR VS MI 2024: KKR के खिलाफ रोहित को क्यों बनाया गया इम्पैक्ट प्लेयर? चावला ने किया खुलासा
सुशील आनंद शुक्ला ने दिया आरोपों का जवाब
Radhika Khera: कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, कि वे अपनी सीमाएं लांघ चुकी हैं, और बहुत नीचे गिर गयी है। शुक्ला ने कहा, खेड़ा ने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने रात 1 बजे उनका दरवाजा खटखटाया। लेकिन उस रात मैं अंबिकापुर गया था. मैंने अपने केबिन में उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया।उन्हें कोई गलत शब्द नहीं कहा, वहां हॉट टॉक जरूर हुई थी, और उसी वक्त उन्होंने मेरी रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। लेकिन अगर उनमें हिम्मत है, तो उस रिकॉर्डिंग को सामने लाए.
ये भी देखें –