Contents
बगल में बहता है बदबूदार नाला
Primary School Condition in Mp: मध्यप्रदेश में शिक्षा की तस्वीर संवारने के लिए सरकार करोड़ो रुपये खर्च कर रही है. लेकिन प्रदेश के कई जिलों की तस्वीर ऐसी है जो संवरने का नाम नहीं ले रही हम बात कर रहे है सीएम मोहन यादव के गृहजिले के जवाहर नगर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की जिसकी स्थिति बहुत गंभीर है.
बच्चों के लिए बैठने की जगह नहीं
यहां स्कूल है बच्चे भी शिक्षक भी है लेकिन है तो वो नहीं है स्कूल भवन. यहां बच्चों के बैठने के लिए कमरा तक नहीं है. बच्चे खुले आसमान में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल पहली से पांचवीं कक्षा तक का है. यह स्कूल केवल 10×10 के एक छोटे से कमरे में चलता है. जहां दो कक्षाओं के बच्चे एक साथ कमरे में बैठकर पढ़ाई करते हैं, वहीं बाकी की तीनों क्लास के बच्चों को बाहर बैठ कर पढ़ना पड़ता है. बारिश और गर्मी के मौसम में बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धूप और बारिश से अक्सर उनकी पढ़ाई बाधित रहती है.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Primary School Condition in Mp: कक्षा एक का छात्र पढ़ता है पांचवी की पढ़ाई
जिले के जवाहर नगर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बहुत गंभीर है. यहां बच्चों के बैठने के लिए कमरा तक नहीं है. बच्चे खुले आसमान में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल पहली से पांचवीं कक्षा तक का है. यह स्कूल केवल 10×10 के एक छोटे से कमरे में चलता है. जहां दो कक्षाओं के बच्चे एक साथ कमरे में बैठकर पढ़ाई करते हैं, वहीं बाकी की तीनों क्लास के बच्चों को बाहर बैठ कर पढ़ना पड़ता है. बारिश और गर्मी के मौसम में बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धूप और बारिश से अक्सर उनकी पढ़ाई बाधित रहती है.
Read More- Delhi rao ias academy : आईएएस कोचिंग में पानी भरा, 2 लड़कियां, 1 लड़के की मौत
‘स्कूल भवन निर्माण जल्द होगा शुरू’
शिक्षा विभाग के एडीपीसी, गिरीश तिवारी ने बताया कि, ‘कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग से सहमति मिल गई है. जल्द ही नए स्कूल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह स्थिति उज्जैन के शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती है, लेकिन नई उम्मीदें और समाधान की प्रक्रिया चल रही है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकेगा.’