Prayagraj journalist murder case: प्रयागराज में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार देर रात एक निजी न्यूज़ चैनल से जुड़े पत्रकार एल.एन. सिंह उर्फ पप्पू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात ने पूरे शहर के साथ-साथ पत्रकार बिरादरी को भी हिलाकर रख दिया है। हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथियों की तलाश जारी है।
घटना कैसे हुई?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे पत्रकार एल.एन. सिंह किसी कार्य से सिविल लाइंस इलाके के जीएचएस रोड के पास पहुंचे थे। वहीं, उनकी किसी बात को लेकर साहिल नाम के युवक से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो साहिल ने फोन कर अपने दोस्त विशाल और कुछ अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि हमलावरों ने अचानक एल.एन. सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

राहगीरों के अनुसार, हमलावरों ने उन पर 25 से अधिक बार चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें एसआरएन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कौन थे पत्रकार एल.एन. सिंह?
मूल रूप से पत्रकार एल.एन. सिंह बलिया के रहने वाले थे। कई वर्षों से प्रयागराज में रह रहे थे। धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी स्थित शकुंतला कुंज कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे और एक निजी न्यूज़ चैनल के लिए काम करते थे।

Prayagraj journalist murder case: दो घंटे बाद एनकाउंटर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हत्या की वारदात को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया और महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल का पीछा कर उसे मुठभेड़ में धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी प्रयास के दौरान आरोपी विशाल ने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में विशाल के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगीं। उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अब उसके फरार साथी साहिल और अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।
हत्या का कारण क्या था?
Prayagraj journalist murder case: पुलिस प्रारंभिक जांच में विवाद की वजह व्यक्तिगत रंजिश या आपसी कहासुनी मानकर जांच कर रही है। हालांकि पत्रकार की हत्या को लेकर कई कोणों से जांच हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि:
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं।
- आरोपी विशाल और साहिल के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
