Prayagraj Plane Crash News: प्रयागराज में माघ मेले की रौनक के बीच बुधवार को अचानक ऐसा नजारा सामने आया, जिसने लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं। शहर के बीचोंबीच भारतीय सेना का एक ट्रेनी विमान अचानक हवा में डगमगाया और तालाब में जा गिरा। हादसा माघ मेले से महज तीन किलोमीटर दूर हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
Prayagraj Plane Crash News: मेले से 3 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
21 जनवरी 2026 को प्रयागराज के केपी कॉलेज के पीछे स्थित इलाके में यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान अचानक असंतुलित हुआ, हवा में गोल-गोल घूमता रहा और फिर दलदली तालाब में गिर गया। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले तेज आवाज के साथ विमान नीचे जा चुका था. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
Prayagraj Plane Crash News: दोनों पायलट सुरक्षित, रेस्क्यू में आई मुश्किल
हादसे की जगह चारों तरफ जलकुंभी से भरा दलदली तालाब था. इसी वजह से शुरुआती तौर पर रेस्क्यू टीम को विमान तक पहुंचने में दिक्कत हुई। सेना का हेलिकॉप्टर भी मौके पर बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।
Also Read-माघ मेला: पुलिस ने रोका शंकराचार्य का रास्ता, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कौन हैं?
पैराशूट से कूदे लोग!
चश्मदीद के मुताबिक हादसे से पहले तीन लोग पैराशूट से कूदते दिखाई दिए, जो सीधे तालाब में उतरे और दलदल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला. हालांकि आधिकारिक तौर पर सेना ने विमान में दो ही क्रू मेंबर होने की पुष्टि की है।
Also Read-Basant Panchami 2026: कब है बसंत पंचमी, जानिए शुभ मूहुर्त?
सेना का बयान
हादसे पर सेना की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह एयरफोर्स का माइक्रोलाइट ट्रेनी एयरक्राफ्ट था। शुरुआती जांच में इंजन फेल होना हादसे की वजह बताया गया है। विमान काफी देर तक हवा में नियंत्रण खोए घूमता रहा और फिर तालाब में गिर गया. सेना के अनुसार दोनों क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं और मामले की तकनीकी जांच की जा रही है।
