Politics News: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जो हाल ही में चार दिवसीय रायपुर प्रवास पूरा कर लौटे हैं, एक बार फिर प्रदेश आ रहे हैं।वे 13दिसंबर को जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी दिन प्रदेश सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने का उत्सव भी मनाएगी।
Politics News: छत्तीसगढ़ आएंगे जेपी नड्डा
प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 22 दिसंबर को एक बड़े समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे और वहराज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का जायजा लेंगे।
read more :Today Cg News: नक्सलियों का टॉप लीडर बारसे देवा सरेंडर कर सकता है!
अहम फैसले लिए DGP कॉन्फेंस-
PM ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ क्राइम को रोकने के लिए डायल 112 जैसा एक देशव्यापी प्लेटफॉर्म बनाया जाना चाहिए। देश में भविष्य की पुलिसिंग AI, फोरेंसिक, NATGRID और डेटा-ड्रिवन सिस्टम से चलेगी। साथ ही भगोड़ों को विदेश से भारत लाने पर भी रणनीति बनी।
आतंकवाद,ड्रग्स का गलत इस्तेमाल,साइबर क्राइम और महिलाओं की सेफ्टी जैसे मुद्दों पर एक तेज और को-ऑर्डिनेटेड स्ट्रैटजी की जरूरत पर भी जोर दिया। साथ ही कहा कि विजन 2047 की तैयारी में पुलिसिंग को एकाउंटेबल, सेंसिटिव और मॉडर्न बनाने की जरूरत है।
PM मोदी ने छात्राओं से की मुलाकात
कॉन्फ्रेंस में खास सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और शहरी पुलिस सुधारों के लिए अवॉर्ड भी दिए गए। वही कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। बच्चों से कॅरियर और परीक्षा को लेकर चर्चा की। इस कॉन्फेंस का रविवार को समापन हुआ
