केजरीवाल ने नीतीश, नायडू को लिखा पत्र
लिखा-बाबा साहब को चाहने वाले BJP का समर्थन नहीं कर सकते

DELHI NEWS:दिल्ली संसद में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है.इसी कड़ी में दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखा जिसमे केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं. बाबा साहब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. लोग चाहते हैं आप भी इस मसले पर गहराई से विचार करें.
DELHI NEWS:केजरीवाल ने नीतीश, नायडू को लिखा पत्र

बाबा साहेव अंबेडकर के मुद्दे पर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल अमित शाह के उस बयान का विरोध कर रहे हैं, जो उन्होंने संसद में दिया था. शाह के इस बयान के बाद खासकर कांग्रेस कुछ ज्यादा ही आक्रामक है. संसद में इसको लेकर लगातार मार्च हो रहा है. विपक्षी सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखी है.
DELHI NEWS:बाबा साहब इस देश की आत्मा- अरविंद केजरीवाल
दो मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि बाबा साहब नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं. बाबा साहब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. लोग चाहते हैं आप भी इस मसले पर गहराई से विचार करें. दरअसल, बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर आज यानी गुरुवार को भी संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ. संसद परिसर में इसको लेकर धक्कामुक्की की गई. इस धक्कामुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी गिर गए. उनके आंख में चोट गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
DELHI NEWS: अमित शाह ने क्या कहा था?
अमित शाह ने संसद में कहा था कि अभी यह एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. बाबा साहब भगवान से कम नहीं हैं, वह दलितों, आदिवासियों के मसीहा थे. शाह ने बेहद घृणित बात की है. इससे जाहिर होता है कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के मन में बाबा साहेब अंबेडकर जी को लेकर बहुत नफरत है. नफरत ऐसी कि उनके नाम तक से इनको चिढ़ है.
