कानपुर के बिधनू में पुलिस काे एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है की डीसीपी और एडीसीपी साउथ टीम ने बिधनू में हुयी एक मैकेनिक की हत्या के मामले में तीन आरोपीयाें काे अरेस्ट कर लिया है,आपकाे बता दें की 83 सीसीटीवी कैमरें चेक करने के बाद हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस।डीसीपी साउथ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है की बिधनू हत्या में बिल्डिंग मालिक का पूर्व ड्राइवर और लेबर समेत 3 लाेगाें काे अरेस्ट किया गया है।
चाेरी के इरादे से की थी हत्या
UP NEWS:आपकाे बता दें की कानपुर के बिधनू में 2 दिन पूर्व रमईपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक मैकेनिक की हत्या हुई थी,बता दें की आराेपी के द्वारा मैकेनिक पर लोहे की रॉड से सिर पर कई वार किये गये थे, बताया जा रहा है कि ये हत्या चोरी के इरादे से की गयी थी,पुलिस ने हत्यारोपियों से आलाकत्ल समेत हत्या में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है साथ ही इस हत्या के खुलासे पर बिधनू थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को 25 हजार की ईनाम राशि भी मिली है।
