BHOPAL CRIME UPDATE : भोपाल के गांधीनगर थाना इलाके में देर रात दो वाहनो से आये करीब पांच बदमाशों ने गोंडीपुरा जेल रोड स्थित राजा भोज परिसर में जमकर हंगामा किया था वही पुलिस ने दहशत फैलाने वाले बदमाशों को 8 घंटे में पकड़ लिया है.. और बदमाशों का जुलूस निकाला गया है..साथ ही बदमाशों से कान पकड़कर उठक बैठक करवाई गई है…फिलहाल मामला पुरानी रंजीश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है…
जानकारी के अनुसार करीब रात 2 बजे हथियारो से लैस बदमाश परिसर में घुसे और वहां खड़ी कार सहित दो अन्य दो पहिया वाहनो में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए है।
“बलेनो बलेनो” चिल्ला रहे थे बदमाश
अब इन फुटेज में दो बदमाश हाथ में चाकू लिये भी नजर आ रहे हैं। घटना में पुलिस का कहना है कि आरोपी बुलेट बाइक पर सवार होकर आए थे। वीडियो ने बदमाशो द्वारा लगातार “बलेनो बलेनो” चिल्लाने की आवाज आ रही है।
READ MORE :कड़ाके की ठंड ,शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों के लिए निर्देश किए जारी
कई लोगों की गाड़ियो में की तोड़फोड़
बता दें की निजी रजिंश के चलते उनके निशाने पर बलेनो कार थी, लेकिन जानकारी न होने के चलते उन्होंने सामने खड़ी अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ किये जाने वाले वाहनो में महेश ठाकुर की कार भी शामिल है।
रहवासी बदमाशों से डरे हुए
वहीं पीड़ितो का कहना है कि उनकी किसी से कोई रजिंश नहीं है, ऐसे में बदमाशों ने हमला क्यो किया यह उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है। आरोपी अज्ञात हैं, और जो थोड़ी देर में ही तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आवाजे आने पर रहवासी बाहर आये लेकिन तब तक बदमाश वहॉ से जा चुके थे।
