PM Modi On Delhi’s Victory: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने “यमुना मैया की जय” के नारे से की। यह नारा दिल्लीवासियों के बीच एक नई पहचान बनाने का संकेत था, जिसे प्रधानमंत्री ने दिल्ली की विशेष पहचान बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
दिल्ली चुनाव में जीत के बाद पीएम का भाषण..
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, “आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और सुकून भी है। उत्साह इस विजय का है, और सुकून दिल्ली को ‘ आप-दा’ (आम आदमी पार्टी) की सरकार से मुक्त कराने का है। आप सबने दिल खोलकर प्यार दिया और इस जीत के साथ हम दिल्ली को नई दिशा देंगे। मैं दिल्लीवालों को नमन करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया है और इस जीत से न केवल भाजपा, बल्कि समूचे दिल्ली का भला होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की हार से अन्ना हजारे को भी पीड़ा से मुक्ति मिली है।
Speaking from the @BJP4India HQ. https://t.co/FJzmhW8nHy
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा..

राजनीति में युवाओं को शामिल होने की कही बात..
मैंने एक लाख नौजवानों को राजनीति में आने को कहा है। देश को सही मायने में एक गंभीर पॉलिटिकल ट्रांसफॉर्मेशन की जरूरत है, विकसित भारत को नई प्राण शक्ति की जरूरत है, 21 वी सदी के राजनीति को नए आइडिया, राजनीति और चिंतन की जरूरत है। साथियों सफलता असफलता अपनी जगह है लेकिन देश को मूर्खता की राजनीति नही चाहिए। देश का तेजस्वी युवा राजनीति में नहीं आएगा तो देश धूर्तता और मूर्खता की राजनीति में फस जाएगा।
21वीं सदी की राजनीति को नए आइडिया और नई ऊर्जा की जरूरत है। इसलिए दिल्ली सहित देशभर के नौजवानों से मैं अपना यह आग्रह दोहराना चाहता हूं… pic.twitter.com/bG9NUIayZb
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
अन्ना हजारे को पीड़ा से मिली मुक्ति- पीएम
आप-दा वाले यह कहकर राजनीति में आए थे कि राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले। श्रीमान अन्ना हजारे का बयान सुन रहा था। वे काफी समय से इन आप-दा वालों के कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे थे। आज उन्हें भी उस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी। जिस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आंदोलन से हुआ हो। वही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई हो।
‘आप’दा वालों ने अपने हर घोटाले को छिपाने के लिए तरह-तरह की साजिश रची है, लेकिन दिल्लीवासियों को यह मोदी की गारंटी है… pic.twitter.com/YO5DlKWaGw
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
