
वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के तांतीबाजार में शुक्रवार रात एक शख्स ने दुर्गा पंडाल पर पेट्रोल बम फेंका, हालांकि बम नहीं फटा। पंडाल की सुरक्षा में लगे लोगों ने जब बम फेंकने वाले शख्स को पकड़ने की कोशिश की तो कुछ और सामने आए और पांच लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया।
बम फेंकने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। विवाद बढ़ने पर कोटियाली पुलिस ने कहा कि मामला चोरी की घटना से जुड़ा है। यहां बम फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ है।
कोटयाली थाने के ओसी इनामुल हसन ने बताया कि रात करीब 8 बजे पंडाल में कुछ चोरों ने एक महिला की चेन छीन ली। वहां मौजूद लोगों ने चोरों को रोका तो उन्होंने पांच लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बोतल भी फेंकी लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ।
इस बीच, मेट्रोपोलिटन डिटेक्टिव पुलिस प्रमुख रेजाउल करीम मलिक ने स्वीकार किया कि बोतल में केरोसिन था। घटना तांतीबाजार के मंडप नंबर 17 की है। मंडप में चोरी की घटना हुई, जिसके बाद चाकू से किए गए हमले में 5 लोग घायल हो गए, लेकिन इसी बीच एक बोतल भी फेंकी गई। बम स्क्वायड की टीम ने बताया कि बोतल में मिट्टी का तेल था।
पुलिस ने अब तक 3 को गिरफ्तार किया
पुलिस नेबताया कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी पहचान आकाश, हृदोय और जीबन के रूप में हुई है। घायलों की पहचान जंटू, मोहम्मद सागर, मोहम्मद खोकोन और ब्रिटो के रूप में हुई है। घायल पांचवें व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इन सभी का इलाज ढाका के मिडफोर्ट अस्पताल में चल रहा है।
petrol bomb was thrown at the Durga pandal in Dhaka