Party meeting: मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित सभी 29 सांसद आज रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक में मौजूद उपस्थित रहने को कहा है। सांसदों के अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को भी दिल्ली बुलाया गया है।
सीएम डॉ. मोहन आज 12 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा शाम 4:30 बजे और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम 7 बजे दिल्ली रवाना होंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।
Read More- H5N2: कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू बना घातक, मेक्सिको में मौत
Contents
Party meeting: कल संसदीय दल की बैठक
दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में कल शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। मालूम हो कि बुधवार को एनडीए में शामिल दलों की बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लग चुकी है।
Read More- Israel Gaza War: इजराइल के हमले में फिर 11 लोगों की मौत, कब रुकेगा मौत का तांडव?
Party meeting: MP में बीजेपी ने पहली बार किया क्लीन स्वीप
पहली बार ऐसा हुआ जब मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव जीते। 2014 के चुनाव में 27 और 2019 भाजपा को 28 सीटें मिली थीं। MP में बीजेपी की सभी 29 सीटों पर जीत की चर्चा पूरे देश में है, लेकिन ये कोई चमत्कार नहीं है। इसके लिए भाजपा ने विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के अगले दिन से ही काम शुरू कर दिया था।
Party meeting: बड़ी जीत के बड़े किरदार
लोकसभा चुनाव में डॉ. मोहन यादव 185 विधानसभा सीटों पर गए और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में 195 सभाएं लीं।
शिवराज खुद भी लड़े, 21 लोकसभा में 66 सभाएं भी की
वीडी शर्मा ने खुद की सीट संभाली, 148 सभाएं भी कीं
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने हारी हुई सीटों पर फोकस किया
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के 4 लाख कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल किया