Paris Olympics 2024 Hockey ind vs Ger: पेरिस ओलंपिक 2024 में खेले जा रहे हॉकी इवेंट के सेमीफाइनल में भारत ने क्वालिफाई कर लिया है। भारत के अलावा इनमें जर्मनी, नीदरलैंड और स्पेन शामिल हैं। बात करें क्वार्टर फाइनल की तो भारत ने रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। वहीं जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
Contents
भारत को लगा बड़ा झटका
भारत भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन भारत के सामने एक बड़ी चिंता है। बतादें, भारतीय हॉकी टीम के बेहतरीन डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा है। जिसके बाद वो सेमीफाइनल मैच से बाहर हैं। इसका मतलब ये है कि जहां जर्मन टीम 16 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आने वाली है तो वहीं भारतीय टीम 15 खिलाड़ियों के साथ मैच खेलेगी।
कहां देखें सेमीफाइनल मैच
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाना है। ये मैच रात 10:30 बजे खेला जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा पर होगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 चैनल और डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Paris Olympics 2024 Hockey ind vs Ger: दोनों के बिच की टक्कर
भारत और जर्मनी के बीच अब तक कुल 106 मैच हुए हैं। जिसमें जर्मनी का पलड़ा भारी दिखा है। इन 106 मुकाबलों में भारत ने 26 मैच जीते हैं, जबकि जर्मनी ने 53 मैच अपने नाम किया हैं। इसके अलावा इनमें से 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। अगर बात करें पिछले पांच मैचों की तो इन 5 मैचों में भारत का पलड़ा भारी नजर आया है। भारत ने चार मैच जीते हैं जबकि जर्मनी ने एक मैच जीता है।
Read More- Big News MP Hindi: श्मशान घाट से गायब अस्थियां, मौके पर मिला तांत्रिक पूजा का सामान
भारत बनाम जर्मनी ओलंपिक
अगर इन दोनों के बिच ओलंपिक में तुलना करें तो इन दोनों के बिच 12 मैच खेले गए हैं। जिसमे भारत ने पांच मैच जीते हैं। जबकि जर्मनी ने चार मैच जीते हैं। इसके अलावा इनमें से तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।