जंगल नाइट सफारी में एक घाट पर पानी पीते दिखे तीन बाघ शावक

PANNA TIGER RESERVE: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मौजूद पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी 652 के तीन बाघ शावक हैं. जिसकी उम्र लगभग दो से ढाई वर्ष है. बाघ जंगल में घूम कर अपनी टेरिटरी मार्क कर रहे हैं. रात में जंगल सफारी के दौरान हिनौता रेंज अंतर्गत तीन बाघों को एक साथ खेरईया नाला के पास पानी पीते देखा गया है. जिसमें पर्यटक रोमांचित हो गए और उन्होंने इसका एक वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है.
PANNA TIGER RESERVE: एक घाट पर दिखे बाघिन के शावक
पन्ना टाइगर रिजर्व में दिनों दिन टाइगर के वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाए जा रहे हैं, जो वायरल हो रहे हैं. इसमें हिनौता रेंज अंतर्गत नाइट सफारी में पर्यटकों द्वारा तीन बाघों के वीडियो बनाए गए जो जमकर वायरल हो रहे हैं. यह बाघ बाघिन पी 652 के बच्चे हैं, जो तीनों नर हैं और पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत हिनौता रेंज की खेरईया नाला के पास पानी पीते हुए देखे गए.
PANNA TIGER RESERVE: टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक बाघ
पन्ना टाइगर रिजर्व में लगभग 100 से अधिक बाघ हो गए हैं. जो विचरण कर रहे हैं. इसी कारण पर्यटकों को दिन में सफारी के दौरान बाघ दिख जाते हैं और रात्रि सफारी के दौरान भी बफर जोन में बाघों के दीदार हो रहे हैं. इसी कारण देश दुनिया के पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व को ही बाघों के दीदार के लिए चुन रहे हैं. इससे पन्ना टाइगर रिजर्व की आय दिनों दिन बढ़ रही है. पिछले वर्ष भी सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 5 करोड़ 30 लाख रुपए की आय अर्जित की थी. अभी भी पन्ना टाइगर रिजर्व की बुकिंग कई हफ्तों की फुल बताई जा रही है.