Pak Vs Eng Test 2024: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसका आगाज 7 अक्टूबर से होने वाला है। ये सीरीज पाकिस्तान में होगी। लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज का वेन्यू बदला जा सकता है। ये टेस्ट सीरीज यूएई या श्रीलंका में आयोजित हो सकती है।
इस जगह होगी सीरीज
बतादें पाकिस्तान के कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में काम चल रहा है। इन स्टेडियमों को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इस काम को खत्म होने में अभी बहुत वक्त लग सकता है। सामने आ रही एक खबर के मुताबिक इसी वजह से पाकिस्तान-इंग्लैंड की सीरीज को यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है।
Read More- Border 2 में नए एक्टर की एंट्री, नाम जान कर खुश हो जाएंगे फैंस
Pak Vs Eng Test 2024: भारत नहीं जाएगा पाकिस्तान
पडोसी देश पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बहुत पैसे खर्च किये है। उसे आईसीसी से फंडिंग मिली है। लेकिन भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं, इस पर अभी तक कुछ भी सही रूप से नहीं कहा जा सकता है। हालांकि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।