PAK vs BAN ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वॉ मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला था, लेकिन बारिश की वजह से यह आखिरी मुकाबला भी रद्द हो गया। हालांकि, दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो चुकी थी।
आपको बता दें कि, मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीती। दोनों टीमों के पास अपनी लाज बचाने का एक ही मौका था, वो भी हाथ से गया। पाकिस्तान को 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इससे पहले 1996 में भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
Read More: ENG vs AFG ICC Champion Trophy: अफगानिस्तान ने 7 विकेट गवांकर जीत दर्ज की।
PAK vs BAN ICC Champions Trophy 2025: दोनों टीमों का पिछले मैचों में प्रदर्शन..
दोनों टीमों का प्रदर्शन खराब रहा। दोनों ही टीमें 2-2 मैंचे हार चुकी हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में भारत ने हराया था। वहीं, बांग्लादेश को पहले मुकाबले में भारत और दूसरे में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।

पकिस्तान का आखिरी मुकाबला भारत से हुआ था, जिसमें पकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। और बैटिंग करते हुए 49.4 में महज 242 रन बनाकर सिमट गई। वहीं भारत ने जबाव में 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 244 रन बनाकर टारगेट हासिल कर पकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। वहीं बांग्लादेश खिरी मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जबाव में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की थी।
PAK vs BAN ICC Champions Trophy 2025: बांग्लादेश और पाकिस्तान हेड टू हेड रिकार्ड…
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेंगी। दोनों का ओवरऑल वनडे में 39 बार आमना- सामना हुआ है। जिसमें 34 मुकाबले पाक ने जीत दर्ज की तो वहीं 5 में बांग्लादेश जीती। दोनों का आखिरी बार आमना- सामना वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुआ था। इसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर),
इमाम उल हक,
सऊद शकील,
बाबर आजम,
सलमान आगा,
तैय्यब ताहिर,
खुशदिल शाह,
नसीम शाह,
शाहीन शाह अफरीदी,
हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
बांग्लादेश
जमुल हुसैन शांतो (कप्तान),
तंजिद हसन,
तौहीद हृदोय,
मुश्फिकुर रहीम,
महमुदुल्लाह,
जाकिर अली,
मेहदी हसन मिराज,
रिशाद हुसैन,
तस्कीन अहमद,
नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान।
