Pachmarhi town will be separated from Pachmarhi sanctuary: पचमढ़ी नगर को पचमढ़ी अभ्यारण्य से अलग किए जाने को लेकर एक बार फिर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसको लेकर मोहन सरकार ने मंजूरी देने की तैयारी कर ली.

बता दें की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर पहले भी कैबिनेट फैसला कर चुकी है.. लेकिन प्रस्ताव में तकनीकी गलती के चलते पचमढ़ी नगर को अभ्यारण्य से बाहर नहीं किया जा सका था.
सीमा अलग-अलग रखने को मंजूरी मिलेगी
लेकिन अब दौबारा प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है. पचमढ़ी अभ्यारण्य और पचमढ़ी नगर की सीमा अलग-अलग रखने को मंजूरी मिलेगी.
इसके साथ ही टाइगर रिजर्व एरिया में बफर जोन में विकास कार्यों के प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिल सकती है.
निवेश प्रस्तावों की जानकारी भी देंगे
गणतंत्र दिवस के बाद हो रही इस पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट के साथियों के साथ दावोस यात्रा के अनुभव साझा करने के साथ वहां मिले निवेश प्रस्तावों की जानकारी भी देंगे.
इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में आज पचमढ़ी अभ्यारण्य की सीमा में पचमढ़ी नगर की नजूल भूमि को अभ्यारण्य की सीमा से अलग किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.
साथ ही वन विभाग के प्रस्ताव पर टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बफर जोन के विकास को भी मंजूरी मिलेगी.
नहर होज सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिलेगी
जल संसाधन विभाग के प्रस्ताव पर तवा परियोजना दायीं तट नहर की बागरा शाखा नहर होज सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिलेगी।
तवा परियोजना की दायीं तट नहर से पिपरिया ब्रांच केनाल होज सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति दी जाएगी..
जनजातीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर 15 परियोजनाएं आगामी वर्षों में चालू रखने को भी मंजूरी मिलेगी..
संशोधन किए जाने के प्रपोजल को भी मंजूरी दी जाएगी
Pachmarhi town will be separated from Pachmarhi sanctuary: 16वें वित्त आयोग की अवधि के लिए वर्तमान कार्यक्रम चालू रखने के राजस्व विभाग के प्रस्ताव को भी कैबिनेट मंजूर किया जाएगा।
पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 के नाम व मौजूदा प्रावधानों में संशोधन किए जाने के प्रपोजल को भी मंजूरी दी जाएगी.
READ MORE: Chain snatching in AIIMS lift: देश के हाई-सिक्योरिटी स्वास्थ्य संस्थान AIIMS में चेन स्नेचिंग..
