हेलीकॉप्टर सेवा और निवाड़ी को 3500 करोड़ के स्टील प्लांट की सौगात
orchha helicopter connectivity niwari: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओरछा में श्रीराम राजा लोक के दूसरे चरण का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मॉडल और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि ओरछा को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है, जिसमें श्रीराम राजा लोक के दूसरे चरण के 132 करोड़ रुपये की लागत वाले निर्माण कार्य भी शामिल हैं।
ओरछा को 332 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ”राज्य सरकार ने ओरछा, चित्रकूट धाम सहित श्रीराम वन गमन पथ विकसित करने 2200 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ किया है. इसके साथ उज्जैन, जानापाव जैसे भगवान श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को भी तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. ओरछा को 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है. इसमें श्री रामराजा लोक के दूसरे चरण में होने वाले 132 करोड़ की लागत से कार्यों का भूमिपूजन भी शामिल है.”
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
निवाड़ी में 3500 करोड़ का स्टील प्लांट होगा शुरू
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ”सरकार लाड़ली बहनों के खाते में पैसा भेजकर मजबूत बना रही है. किसानों के खाते में भी पैसे डाले जा रहे हैं. बच्चों की स्कूल फीस, किताबें, ड्रेस और लैपटॉप दिए जा रहे हैं. भविष्य में बुंदेलखंड को केन-बेतवा लिंक नदी जोड़ो परियोजना का लाभ भी मिलेगा. यहां से पलायन की समस्या दूर हो रही है. निवाड़ी जिले में कुछ महीने बाद 3500 करोड़ के स्टील प्लांट का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेगुआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन, निवाड़ी में नई सड़क, निवाड़ी को नगर पालिका का दर्जा देने सर्वे कराने का एलान किया.”
श्रीराम राजा लोक की रखी आधारशिला
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने श्रीराम राजा लोक के प्रथम चरण के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया. वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”जब हम जय श्रीराम कहते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द होता है. वे हमारे प्रभु श्रीराम के अस्तित्व का प्रमाण मांगते हैं.”
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
