Contents
2 लाख हारी तो कर लिया सुसाइड
Online Games: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑनलाइन गेम से लखपति और करोड़पति बनने के सपने दिखाने वाले तमम एड परोसे जा रहे है.और लोग इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत से कमाई जमापूंजी बर्बाद कर रहे थे.तो कई लोग तो सुसाइड भी कर चकु है.ताजा मामला छिंदवाड़ा से है.जहां होम लोन चुकाने के लिए एक महिला ने ऑनलाइन गेम खेला और रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर थी. वह अपना होम लोन जल्दी चुकाना चाहती थी, इसीलिए ऑनलाइन गेम के फेर में पड़ गई और करीब 2 लाख रुपए हार गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Read More: शपथ के बाद PM मोदी ने पहली फाइल पर किया साइन
Online Games: क्या है पूरा मामला
Online Games: छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना इलाके के ग्राम चटुआ में रहने वाली 38 साल की सरला पति हरिराम सल्लाम ने साल 2022 में होम लोन लिया था. इसके अलावा, सरला ऑनलाइन गेम खेलती थी और वह करीब 2 लाख रुपये भी हार गई थी. इसके बाद से ही वह तनाव में रहती थी.बीते शनिवार को सरला ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
Online Games: पति स्कूल गया पत्नी ने फांस लगा ली
महिला का टीचर पति स्कूल गया हुआ था. उसने जब घर में कॉल लगाया तो पत्नी ने फोन नहीं उठाया था. जब घर आकर देखा तो महिला फांसी के फंदे पर झूल रही थी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया. मृतका की एक बेटी भी है.
जुन्नारदेव एसडीपीओ राजेश बंजारे ने बताया, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सरला सल्लाम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हमने मर्ग कायम किया है. पुलिस अभी जांच कर रही है.शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने होम लोन लिया था. इसे चुकाने के चक्कर में महिला ऑनलाइन गेम खेलती थी. लेकिन गेम भी पैसे हार गई तो उसी के चलते फांसी लगा ली.
Watch this: Nursing Ghotala main Congress ka Pradarshan