one crore rewardee naxalite sujatha surrenders: छत्तीसगढ़-बस्तर में सक्रिय रही 1 करोड़ रुपये की इनामी महिला नक्सली सुजाता ने तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। यह कदम सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और साथियों के मारे जाने के दबाव के बाद आया.
बस्तर की सक्रिय नक्सली का सरेंडर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लंबे समय से सक्रिय रही नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी की सदस्य सुजाता ने तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया। सुजाता पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। उसे बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल बताया जाता है। खबर के अनुसार, सुजाता दक्षिण सब-ज़ोनल ब्यूरो की इंचार्ज थी और नक्सल कमांडर किशनजी की पत्नी रही। हालांकि, किशनजी पहले ही एनकाउंटर में मारे जा चुके थे। पति और अन्य साथियों के मारे जाने के बाद सुजाता ने नक्सल संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।
सुजाता दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज थी
नक्सली सुजाता दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज थी। ये नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है। हालांकि, किशनजी जी का भी एनकाउंटर हो चुका है। वहीं सुजाता ने भी नक्सल संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया और सरेंडर कर दी है। सुजाता के साथ 3 और नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर लौट आए हैं।
‘नक्सली ही आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन’
समर्पित नक्सलियों ने बताया कि शीर्ष कैडर के नक्सली ही आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वे आदिवासियों के सामने जल, जंगल और जमीन की रक्षा, समानता का अधिकार और न्याय दिलाने, जैसे दर्जनों झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों गुलाम बना रहे हैं। समर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।
मार्च 2026 खात्मे की डेडलाइन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का ऐलान किया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसी अभियान के चलते बसवाराजू, बालकृष्णा जैसे एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में मार गिराया है. इनके अलावा भी कई बड़े कैडर मारे गए हैं. इससे नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. इसी बढ़ते दबाव के चलते नक्सली इलाका छोड़कर भाग रहे हैं. ऐसे में नक्सली सुजाता ने भी तेलंगाना में जाकर सरेंडर किया है.
Read: कुतुबमीनार से भी बड़ा पुल, मिजोरम को दिल्ली से जोड़ने वाली पहली ट्रेन
Watch:- US ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया
