उड़ानों में 5% की कटौती
IndiGo flight schedule cut: सूत्रों के मुताबिक यह तय किया जा रहा है कि किन उड़ानों को रद्द किया जाए ताकि कनेक्टिविटी पर असर न पड़े। आने वाले दिनों में अगर IndiGo अपनी उड़ानों को तय समय पर चलाने में कामयाब नहीं होती है तो उसकी उड़ानों में और 5% की कटौती की जा सकती है।

IndiGo के पास कितनी उड़ानों की मंजूरी
IndiGo के पास गर्मियों के शेड्यूल में हर हफ्ते 14,158 घरेलू उड़ानें चलाने की मंजूरी थी। बता दे कि, 26 अक्टूबर से शुरू हुए सर्दियों के शेड्यूल में उसकी रोजाना की घरेलू उड़ानों की संख्या 6% बढ़ाकर 15,014 कर दी गई थी
IndiGo flight schedule cut: सीनियर अफसरों की तैनाती
इधर केंद्र ने मौजूदा हालात की जांच के लिए 10 बडे एयरपोर्ट पर सीनियर अफसरों को तैनात किया। ये पता लगाएंगे कि यात्रियों को कौन-कौन सी परेशानी आ रही है। ये डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसर हैं। बड़े एयरपोर्ट में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।
IndiGo ने मंगलवार को अगरतला से 5 शेड्यूल्ड फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया, “इंडिगो ने आज अगरतला से 5 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। बाकी 6 फ्लाइट्स शेड्यूल के हिसाब से ऑपरेट की जा रही हैं।”
Read More: इंडिगो ने 6 दिसंबर तक 610 करोड़ रुपये के रिफंड पूरे किए
