Contents
100-200 रुपए फेंक नोट, प्रिंटर और हथियार बरामद
Note printing machine in india: छत्तीसगढ़ में बस्तर के आर्थिक तंगी से जूझ रहे नक्सलियों ने अब नकली नोट भी छापना शुरु कर दिया है इस बात का खुलासा पुलिस के सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए सामान से हुआ है जहां पुलिस फोर्स ने बड़ी संख्या में 100,200 के नकली नोटों के साथ नोट छापने की मशीन और हिथियार बरामद किए है.
Note printing machine in india: दरअसल सुकमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना क्षेत्र के मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और इसके आस-पास क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद सुकमा से जिला बल, जब जवान कोराजगुड़ा की तरफ पहुंचे तो नक्सलियों को इनके आने की सूचना मिल गई थी। जिसके बाद सभी नक्सली अपना सामान मौके पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन में नक्सलियों के हथियार समेत दैनिक उपयोग के सामान, नकली नोट का सैंपल, प्रिंटर, प्रिंटर स्याही बरामद किया। भारी तादात में प्रिंटर, स्याही और 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट के सैंपल मिलने से नक्सलियों के नकली नोट छापने का खुलासा हुआ।
Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?
Note printing machine in india: बाजारों में खपाते हैं नकली नोट
नक्सली अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नकली नोट छापना शुरू कर दिया है। बड़े कैडर्स के माओवादियों ने अपने हर एरिया कमेटी के माओवादियों को नकली नोट छापने का तरीका बताया है।अब नक्सलियों के ठिकाने से बरामद हुए नकली नोटों और प्रिंटर से यह साफ हो गया है कि माओवादी अब तक भारी संख्या में नोट छाप चुके हैं। जिसे बस्तर के बाजारों में खपाया गया है।
Read More- Sonakshi Zaheer Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की शादी आज
Note printing machine in india: नोटों के साथ ये सामान भी बरामद
नक्सलियों के ठिकाने से पुलिस ने कलर प्रिंटर मशीन, ब्लैक प्रिंटर मशीन, इन्वर्टर मशीन, 50,100, 200 और 500 रुपए के नकली नोट, भरमार बंदूक, भरमार बंदूक बैरल, प्रिंटर मशीन कॉटिज, ईमेज किंग, जी.पी.एस. पाउडर 118 नग, प्रिंटर ईंक 23 नग समेत अन्य सामान बरामद किया है।