
निवाड़ी जिले के कलुआ पहाड़ी का मामला

Niwari news: निवाड़ी जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कलुआ पहाड़ी के पास तलैया निर्माण कार्य के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तलैया निर्माण का कार्य कुलुआ पहाड़ी वन क्षेत्र में चल रहा था जहां पिचिंग का काम जारी था। निर्माण सामग्री,जिसमें पत्थर शामिल थे,ट्रैक्टर-ट्रॉली से लाए जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और चालक राजेंद्र रैकवार उम्र 27 वर्ष निवासी बरवाहा, थाना कोतवाली निवाड़ी, ट्रैक्टर के नीचे दब गए। घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई।
मृतक के परिवार ने वन विभाग पर लगाया आरोप

Niwari news: मृतक के परिवार ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से चालक की मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर का मालिक कल्लू ठाकुर,खिसनी, उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा।