RJD ने किया वीडियो शेयर
वीडियो सामने आते ही लोगों ने इस पर कई आपत्ति जताई है। RJD ने भी वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया। RJD ने सोशल मीडिया मंच X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?
यह क्या हो गया है नीतीश जी को?
मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi #RJD #bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/vRyqUaKhwm— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025
Nitish Kumar hijab viral video: नीतीश ने खींचा हिजाब
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार एक मुस्लिम महिला को नियुक्ति पत्र दे रहे थे इसी दौरान उस महिला का हिजाब उसके चेहरे से हटा दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश भी की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, और नीतीश कुमार महिला डॉक्टर हिजाब खीच चुके थे।

कहां था कार्यक्रम?
ये वीडियो पटना का है। जहां मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटा। इन 1283 आयुष चिकित्सकों में 685 आयुर्वेदिक, 393 होमियोपैथिक और 205 यूनानी चिकित्सक शामिल हैं।
Read More: बिहार बीजेपी की कमान संभालेंगे संजय सरावगी, जानिए राजनीतिक करियर
स्कूली बच्चों की होगी जांच
Nitish Kumar hijab viral video: ‘राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ के तहत चल रहे ‘चलंत चिकित्सा दल’ और आयुष चिकित्सा सेवा के तहत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में OPD और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए कई स्वास्थ्य संस्थानों में इन चिकित्सकों को पदस्थापित किया जा रहा है।
इससे स्कूलों में बच्चों की जांच और स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेगी।
