नौकरी जॉइन नहीं करेंगी नुसरत
नुसरत का कहना है कि फिलहाल वो बिहार सरकार की नौकरी जॉइन नहीं करेंगी। घटना के बाद वो सदमे में है। वहीं उनकी फैमली उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है।
Nitish hijab Sanjay Nishad: मंत्री का विवादित बयान
सांसद पप्पू यादव का कहना है कि नीतीश कुमार ने हिजाब नहीं हटाया…वो बेटी और पिता का भाव था। इधर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने बिहार CM का बचाव किया है। संजय ने कहा- अरे वो भी तो आदमी ही हैं न…छू लिया नकाब, इतना पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए, कहीं चेहरा-वेहरा छू लेते…और कहीं उंगली पड़ जाती तब क्या करते आप लोग। इसके बाद मंत्री हंसने लगे।
मंत्री संजय निषाद ने दी सफाई
संजय निषाद के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। इस विवादित बयान के चलते उनकी भारी आलोचना हो रही है। अब संजय निषाद ने सफाई दी। मामले के तूल पकड़ने और विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ बात को टालने और विवाद न बढ़े इसलिए ऐसा कहा था। जब गांव देहात में, पूर्वांचल में बात टालनी होती है तो ऐसा कहा जाता है, फलनवा ई बतिया कहल अउर कुछ नाहीं कहल नै, छोड़ै जाए दा। मैंने हंसते हुए सहज भाव में ऐसी बात कही थी.
मंत्री संजय निषाद ने कहा – अगर किसी को बयान का बुरा लगा तो वे अपनी बात वापस लेते हैं। इसी के साथ एक बार फिर बिहार के CM नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए निषाद ने कहा कि उनके काम को जनता जानती है।
कांग्रेस-सपा की नाराजगी
Nitish hijab Sanjay Nishad: वहीं कांग्रेस और सपा ने मंत्री निषाद पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह बेशर्मी की बात हंसते हुए यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद कह रहे। वहीं सपा के नेता का कहना है कि ऐसी मानसिकता के लोगों से यूपी की हर मां बेटी को बचाना है। ऐसे लोग किसी की मां-बहन और बेटी की इज्जत नहीं कर सकते, फिर वो किसी भी धर्म की हों।
नीतीश ने खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, वीडियो हुआ वायरल
Nitish Kumar hijab viral video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसने बिहार में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में नीतीश मंच पर एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं।

ये वीडियो पटना का है। जहां मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटा। पूरी खबर…
