
मैच के हीरो अभिषेक शर्मा
मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने 35 गेंदों पर 84 रन ठोके। वहीं रिंकू 20 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी की बात करे तो वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। NZ ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया। इसके जवाब में भारत ने 238 रन ठोके ये भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था। वहीं कीवी की पूरी टीम 190 रन ही बना पाई।
For his authoritative opening act, Abhishek Sharma bags the Player of the Match award 🏅
Relive his knock ▶️ https://t.co/WSNLEfd35F#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @OfficialAbhi04 pic.twitter.com/3mCtrzuub2
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
IND vs NZ Abhishek Surya: अभिषेक ने रचा इतिहास
नागपुर के मैदान पर पहले T20 में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। अभिषेक ने 35 गेंदों पर 84 रन ठोके। अब तक सिर्फ 3 बैटर्स ने ही T20 इंटरनेशनल में 25 या उससे कम गेंदों पर 7 फिफ्टी बनाई।

25 या उससे गेंदों पर फिफ्टी
अभिषेक शर्मा- भारत – 8
फिल सॉल्ट- इंग्लैंड – 7
सूर्यकुमार यादव- भारत – 7
एविन लुईस- वेस्ट इंडीज – 7
T20 में 5000 रन पूरे
अभिषेक ने 20 ओवर फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाई। 22 गेंदों पर फिफ्टी ठोकने वाले अभिषेक पहले भारतीय बैटर बन गए हैं। उन्होंने KL राहुल और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित और KL ने 23 गेंदों पर साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी ठोकी थी। अभिषेक शर्मा ने इसी के साथ T20 में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। इस तरह वो ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए है। जिन्होंने सबसे कम गेंदों में ये कारनामा किया है।
सूर्या के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs NZ Abhishek Surya: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिय। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला अपना नाम किया। इसी के साथ SKY के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ गया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को पछाड़कर सबसे कम दिनों में 100 T20 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 1774 दिनों में हासिल कर लिया, जबकि बाबर आजम ने 2410 दिनों में 100 मैच पूरे किए थे। भले ही इस मैच में सूर्यकुमार बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन T20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन चुके है।

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 239 रनों का टारगेट, अभिषेक की 22 गेंदों पर फिफ्टी, पावरप्ले में NZ ने गंवाए 2 विकेट
IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच नागपुर में खेला जा रहा है। T20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। भारत ने कीवी को 239 रनों का टारगेट दिया।
टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। अर्शदीप ने अपनी दूसरी बॉल पर डेवोन कॉन्वे को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। पूरी खबर..
