Contents
3 साल के बच्चे के साथ सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ
New World Record: देश में स्वच्छता का नंबर वन इंदौर शहर अब एक और रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए कदम बड़ा रहा है. ये रिकॉर्ड है सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ. सावन महीने में इस अनोखे रिकॉर्ड को बनाया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर है.इसमे खास बात ये है कि इसमे तीन साल के मासूम के साथ सवा लाख लोग एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
नीम करोली आश्रम में आयोजन
इंदौर में बाबा नीम करोली आश्रम पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. आश्रम के प्रमुख प्रमोद झा ने बताया “सावन के महीने में रोजाना विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं द्वारा यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. पाठ की संख्या सवा लाख है. सावन के महीने में इस अनूठे रिकॉर्ड को बनाया जाएगा.” आश्रम में अभी से इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं. यहां पर जो भी भक्त आता है, उसे कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी जा रही है.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
New World Record: साढ़े 3 साल का मासूम आकर्षण का केंद्र
नीम करोली आश्रम में तीन साल का मासूम शिवा बचपन से इस आश्रम में आ रहा है और परिवार भी नीम करोली बाबा आश्रम के पास में ही मौजूद एक गांव में रहने वाला है. जिसके चलते परिजन आए दिन उसे इस आश्रम में लेकर आते थे. आश्रम में आने के दौरान वह यहां पर मौजूद भक्तों व अन्य लोगों के संपर्क में आता और देखते ही देखते हनुमान चालीसा के प्रति वह इस कदर प्रभावित हुआ कि साढे़ 3 साल की उम्र में उसे हनुमान चालीसा पूरी कंठस्थ हो गई.
Read More- Ajit Pawar NCP : अजीत पवार ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
New World Record: पाठ करने वालों का रजिस्टर में होता है नाम दर्ज
बता दें कि आश्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हनुमान जी और बाबा नीम करोली के दर्शन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ आवश्यक रूप से करना पड़ता है. यदि किसी भक्त ने हनुमान चालीसा का दो बार पाठ आश्रम में किया तो इसकी जानकारी भक्त वहीं पर मौजूद रजिस्टर में दर्ज करते हैं.