
अबूझमाड़ में सुरक्षाबल ने मार गिराए 5 नक्सली
Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद जैसे नक्सलियों की सामत आ गई है.एक बाद एक मुठभेड़ों में अब तक सैकड़ों नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया गया है.ताजा मामला छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। जवाननों के शाम तक लौटने की उम्मीद है। जवानों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही थी। मुठभेड़ कोहकमेटा थाना क्षेत्र के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई है।
Read More: हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम सरकार की अपील
Naxalite Encounter: बार्डर पर 5 नक्सली ढेर
नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव समेत अन्य जिलों के करीब 1400 से ज्यादा जवान 30 जून को नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों के कोर इलाके अबूझमाड़ में जवान दाखिल हो गए।बताया जा रहा है कि सुबह नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद से ही दोनों ओर से फायरिंग चल रही थी। देर शाम फायरिंग बंद हुई तो जवानों ने इलाके में सर्चिंग शुरू की। इस दौरान 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
अफसरों के मुताबिक, जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल, BSF और ITBP के जवान शामिल थे।
Naxalite Encounter: 2 जुलाई तक 138 नक्सली ढेर
आज हुई मुठभेड़ के साथ ही छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। नारायणपुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में 136 माओवादी मारे गए, जबकि रायपुर संभाग के अंतर्गत धमतरी जिले में दो अन्य मारे गए।
Naxalite Encounter: तीन हफ्ते पहले मारे गए थे 8 नक्सली
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में शनिवार को जवानों ने 8 माओवादियों को ढेर कर दिया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में STF के 1 जवान नितिश एक्का शहीद हो गए। वहीं दो घायल हैं, जिन्हें रायपुर एयर लिफ्ट किया गया। इस साल जनवरी से अब तक 161 दिन में जवानों ने 141 नक्सली ढेर किए हैं।
Watch this: Hathras Hadse के बाद धीरेन्द्र शास्त्री की विनती