Contents
छत्तीसगढ़ में 27 से हीट वेव की चेतावनी
Nautapa Alert: ‘नौतपा’ के दिनों में भगवान सूर्य जमकर आग बरसा रहे है.देश के साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जमकर तप रह है.जिसके चलते मौसम विभाग ने एमपी के दस जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
Read More: GLASS SKIN के लिए करे उपाय
Nautapa Alert: MP के पांच जिलों में पारा 45 पार
मध्यप्रदेश के खंडवा, रतलाम समेत 5 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. सबसे गर्म खंडवा, खरगोन और शाजापुर रहे। यहां तापमान सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग ने उज्जैन, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर दिन का टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहने का अनुमान है।
Nautapa Alert: नौतपा के 10 सालों का ट्रेंड
सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो जाता है. पिछले 10 सालों की बात कर तो.इन दस सालों में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड रहा है।अबकी बार नौतपा के पहले दिन भी पूरे प्रदेश में नौतपा का असर देखने को मिला। कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
Nautapa Alert: आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी रहेगी। उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म रहेगा। आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसलिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है।
Nautapa Alert: छत्तीसगढ़ में हीट वेव का अलर्ट
Nautapa: बात छत्तीसगढ़ की करे तो.मौसम विभाग ने 27 मई से लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। नौतपा के पहले दिन तापमान लगभग सामान्य ही रहा। हालांकि हवा में नमी बने रहने के कारण दिनभर उमस महसूस हुई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में सोमवार से तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.5 राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, जगदलपुर में रात का तापमान 22.9 डिग्री रहा।
Nautapa Alert: 27 मई से हीट वेव
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 से 29 में मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, जांजगीर, मुंगेली, बलौदा बाजार, महासमुंद, कबीरधाम और बेमेतरा ग्रीष्म लहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है।हांलाकि प्रदेश में इस साल नौतपा के दौरान पड़ने वाली भीषण गर्मी से राहत है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में दिन का तापमान अभी सामान्य से नीचे है। इसकी वजह समुद्र से लगातार आ रही नमी के कारण हो रही बारिश और आसमान में छाए बादल हैं।
Read More: India Weather: राज्यों में भारी बारिश का Alert, चक्रवाती तूफान रेमल का असर,27 मई को बारिश