Good News: Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू, Mahindra की ऑफ-रोड SUV जमा देगी धाक

Spread the love

Good News:दमदार परफॉर्मेंस, सुरक्षा के साथ टेक्नोलॉजी का तड़का और कीमत देखकर हो जाएंगे मुरीद

Mahindra कंपनी की धाक जमाने वाली ऑफ-रोड SUV Thar 5 Door की बुकिंग शुरू हो गई है। देश की जानी मानी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ-रोड SUV Thar के 5 दरवाजे वाले वर्जन Thar 5 Door को लॉच कर दिया है.

Good News Thar 5 Door Mahindra Armada features price

ग्राहकों में इस गाड़ी को लेकर काफी उत्साहित है और महीनों से इसका इंतजार कर रहे थे। इंडियन मार्केट में इसे Armada नाम से भी जाना जाएगा. Good News जल्द ही ये 5 सीटर वाली दमदार ऑफ-रोड SUV अगस्त से शोरूम में नजर आने लगेगी.

तीन इंजन विकल्पों के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

Thar 5 Door में आपको तीन इंजन विकल्प मिलने वाले हैं. पहला है 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो 117hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये वही इंजन है जो आपको 3 दरवाजे वाली Thar में भी मिलता है, लेकिन 5 दरवाजे वाली Thar के लिए इसे अलग से ट्यून किया गया है. दूसरा इंजन विकल्प 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और तीसरा 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है.

Good News Thar 5 Door Mahindra Armada features price

इस SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. Thar 5 Door में आपको 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ही विकल्प दिए जा सकते हैं.

सुरक्षा के साथ टेक्नोलॉजी का तड़का

Good News: Thar 5 Door भले ही ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई गई कार है, लेकिन इसमें सवारियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 5 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट और अन्य सुरक्षा फीचर्स शामिल किए है. ये SUV ADAS (एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम्स टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ भी मिल सकती है.

Good News Thar 5 Door Mahindra Armada features price

 Good News: सनरूफ और मजबूत चेसिस

Thar 5 Door को और भी खास बनाती है इसकी सिंगल-पेन वाली सनरूफ जिसे हाई-एंड वेरिएंट में रिमूवेबल पैनल के साथ दिया जा सकता है. Thar 5 Door को मौजूदा Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है, इसलिए इसमें आपको काफी मजबूत मानी जाने वाली सॉलिड स्टील फ्रेम मिलेगी.

जरूरी खबर: 1 जून से बदल कई सरकारी नियम, लगेगा भारी जुर्माना

कीमत को अभी तक छापा कर रखा 

Good News: Mahindra कंपनी की धाक जमाने वाली ऑफ-रोड SUV Thar 5 Door की बुकिंग शुरू हो गई, लेकिन कंपनी ने Thar 5 Door की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने की घोषणा नहीं की है. कुछ डीलर अभी Unofficially इसकी बुकिंग 20-50 हजार रुपये में कर रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के लिए कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं. इसकी कीमत मौजूदा Thar से 3-5 लाख रुपये ज्यादा होने का अनुमान है.

Must Watch:  अनसुलझे सवालों का सुलझे जवाब जरूर देखिए

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST