Natalia on Relationship with Mridul: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ काफी सुर्खियों में बना हुआ है, कभी कलेश तो कभी कॉमेडी देखने को मिलती है, ऐसे में हाल हि में बिग बॉस हाउस से 2 एविक्शन हुए, जिसमें से एक नगमा और दूसरी नतालिया है, नतालिया और मृदुल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद नतालिया ने अपने इक्सपीरियंस और मृदुल के रिश्ते के बारे में बात की।

बिग बॉस से नतालिया ने क्या सीखा…
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए नतालिया ने इस पर जबाव देते हुए कहा – कि- , “अभी बाहर आने के तुरंत बाद कहना जल्दी है, लेकिन मैंने शो से कई अहम बातें सीखी हैं। किसी भी स्थिति में खुद के लिए खड़ा होना, अपनी आवाज को दबने न देना और अगर किसी से कोई दिक्कत है, तो उसे सही तरीके से कैसे व्यक्त करना चाहिए। और सबसे जरूरी चीज जो मैंने सीखी वो है डर का सामना करना।”
एविक्शन पर नतालिया का बयान…
उन्होंने बताया कि- ‘उनका एविक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उनका इंडिया में उतना बड़ा फैन बेस नहीं था जितना बाकी कंटेस्टेंट्स का था।
उन्होंने कहा, – “जैसे ही मेरा नाम नॉमिनेशन में आया, मुझे अंदाजा हो गया कि बाहर जाऊंगी। उस वक्त मुझे सिर्फ बसीर से उम्मीद थी कि शायद वो मुझे बचा पाएंगे।”
नतालिया किसे करेंगी सपोर्ट…
नतालिया से जब सवाल किया गया कि वो बाहर आकर किसे सपोर्ट करेंगी तो उन्होंने कहा वो बसीर और मृदुल को सपोर्ट करेंगी, उन्होंने कहा कि – “मेरा और मृदुल का कनेक्शन बहुत नेचुरल था। हम साथ में नाचते-गाते थे, बातें करते थे। वहीं बात की जाए बशीर की तो,बशीर को इंग्लिश आती है, जिससे मेरे लिए उससे बात करना आसान होता था। बाकी कंटेस्टेंट्स भी अच्छे थे, खासकर कुनिका जी, जो मेरे लिए मां जैसी थीं।”
View this post on Instagram
मृदुल के साथ रिश्ते पर बोली नतालिया…
नतालिया से पूछा गया कि वो बिग बॉस के बाद मृदुल जब बाहर आएंगे उनसे मिलने नोएडा जाएंगी तब उन्होंने कहा कि- “हां, बिल्कुल! भाभी नोएडा जरूर जाएगी।

जब मृदुल बिग बॉस के घर से बाहर आएंगे, तो मैं उनसे मिलूंगी और उनके साथ नोएडा भी जाऊंगी। मैं वहां उनके फैंस से भी मिलना चाहूंगी। मृदुल एक बहुत अच्छा लड़का है। हमारी फ्लर्टिंग मजाक में शुरू हुई थी लेकिन अब हमारी दोस्ती गहरी हो चुकी है।”
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के विनर पर नतालिया की राय…
नतालिया ने बताया कि इस बार कई कंटेस्टेंट्स जीत के दावेदार हैं। गौरव और बशीर स्ट्रॉन्ग हैं, जबकि मृदुल के चांस फैंस के वोटिंग पर निर्भर हैं। जीशान और अभिषेक की जीतने की पूरी संभावना है।
View this post on Instagram
इस कंटेस्टेंट को होना चाहिए था एविक्शन – नतालिया
नतालिया ने कहा कि उनकी जगह नेहल को बाहर जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि नेहल बहुत ज्यादा ड्रामा करती थीं और घर में उन्हें पसंद नहीं किया गया।
घर से बाहर निकलते ही किया पहला काम…
नतालिया ने खुलासा किया कि घर से बाहर आते ही उन्होंने लगभग 20 घंटे तक सोया। घर में नींद कम मिलती थी और लाइट्स हमेशा ऑन रहती थीं। सोने के बाद उन्होंने फोन चेक किया और ढेरों मैसेज देखकर शॉक हुईं।
बॉलीवुड और आने वाले प्रोजेक्ट्स…
नतालिया ने कहा कि उनकी फिल्म ‘मस्ती 4’ इस साल के अंत तक रिलीज होगी। नए साल की शुरुआत में एक और फिल्म आएगी। इसके अलावा वह मसाला आइटम सॉन्ग और रिएलिटी शो जैसे ‘झलक दिखला जा’ या ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेना चाहेंगी।
सलमान खान के लिए मजेदार किस्सा
नतालिया ने सलमान खान के साथ अपनी ट्यूनिंग का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं उन्हें ‘वॉटरमेलन’ कहूंगी। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि सलाद खाओंगी तो देंगे, लेकिन अब तक मुझे वो नहीं मिला।”
