Narmadapuram Bus Accident News:मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह एक बस नर्मदापुरम से पिपरिया जा रही तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ड्राइवर समेत लगभग 20 यात्री घायल बताए जा रहें हैं।
Also Read: Sagar Temple Chori News: सागर में जैन मंदिर से हुई लाखों की चोरी, CCTV कैमरा तक चुरा ले गएं चोर!
Narmadapuram Bus Accident News: कैसे हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक बस सोहागपुर से पिपरिया जा रही थी, तभी अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। इस वज से बस एक तरफ आड़ी हो गई। और ड्राइवर समेत कई यात्री बस के अंदर फस गए। फिर लोग चीखने लगे, तो वहां से गुजर रहें लोगों ने बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। और नजीदिकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर ले जाया गया।

फिलहाल सभी की हालत स्थिर है बस ड्राइवर और एक यात्री को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
Narmadapuram Bus Accident News: JCB से बस को सीधा कर यात्रियों को निकाला
घायल यात्रियों को हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद पुलिस ने यातायात बहाल करने का काम किया। मौके पर जेसीबी बुलाई गई और उसकी मदद से पलटी बस को सीधा किया गया।
घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और निरिक्षण किया और मामले की जांच शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
