Narendra Modi Assembly Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम के उद्घाटन के अवसर पर संत गुरु घासीदास को याद किया। उन्होंने कहा कि संत गुरु घासीदास का उपदेश—”मनखे मनखे एक समान”—आज भी समाज के लिए एक महान संदेश है जो समानता और भाईचारे को प्रेरित करता है।
विधानसभा भवन का लोकार्पण
नए विधानसभा भवन का लोकार्पण आधुनिक सुविधाओं से लैस और पर्यावरण के अनुकूल है, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्रगति का प्रतीक है। इसके साथ ही, नए ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन भी हुआ है, जो जनजातीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित एवं प्रदर्शित करेगा।
पीएम मोदी ने बच्चों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी। उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया। साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना।
READ MORE :कोरबा में किंग कोबरा, 13 फीट के कोबरा को देख ग्रामीणों में भगदड़!
Narendra Modi Assembly Inauguration : विकास पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के लिए यह दिन विशेष बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड जनता के लिए यह एक नई शुरुआत है। उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए विकास की अपार संभावनाओं पर जोर दिया।
Narendra Modi Assembly Inauguration : ड्यूटी में तैनात आरक्षक की मौत
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक की मौत पर शोक जताया और उसकी शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जवानों की बहादुरी से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विकास और लोकतंत्र के मजबूत आधार को दर्शाता है, साथ ही संत गुरु घासीदास के आदर्शों को अमर रखने का संदेश भी देता है।
