Gujarat Bride-to-be murder: गुजरात के भावनगर जिले से एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के ठीक एक दिन पहले 22 वर्षीय युवती की उसके ही मंगेतर ने बेरहमी से हत्या कर दी। जिस घर में कुछ ही घंटों बाद शहनाई गूंजने वाली थी, वहां अचानक मातम पसर गया। फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजा घर, जहाँ हल्दी-मेहंदी की खुशियां मनाई जा रही थीं, कुछ ही पलों में चीख-पुकार में बदल गया।
8 महीने से थे लिव-इन में
मृतका सोनी राठौर और उसका मंगेतर साजन बरैया लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों करीब 8 महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। बाद में परिवारों की सहमति के बाद सगाई हुई और समाज के सामने शादी का फैसला लिया गया। 15 नवंबर की शादी की तारीख तय की गई थी और उससे एक दिन पहले 14 नवंबर को हल्दी-मेहंदी की रस्में हुईं।
सोनी बेहद खुश थी। उसने अपने हाथों में साजन के नाम की मेंहदी लगवाई। एक हाथ पर उसने “I Love Sajan” और दूसरे पर “अखंड सौभाग्यवती” लिखवाया था। परिवार और रिश्तेदार रस्मों में शामिल थे और घर का माहौल खुशी से भरा हुआ था।

साड़ी और पैसों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, शादी से कुछ घंटे पहले रात को सोनी और साजन के बीच साड़ी और पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि साजन ने आपा खो दिया। आरोप है कि उसने गुस्से में लोहे के पाइप से सोनी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उसने सोनी का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Read More: Investigation: मॉडल खुशबू मौत केस.. NHRC ने जारी किया नोटिस,दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब
Gujarat Bride-to-be murder: खून से लथपथ मिली सोनी
जब सोनी के कमरे से तेज शोर सुनाई दिया तो परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सोनी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं। वहीं साजन मौके से फरार हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही गंगाजलिया पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और सोनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका के बड़े भाई विपुल राठौर ने साजन के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।

प्यार के लिए छोड़ा था घर
सोनी के परिजनों ने बताया कि उसका अफेयर साजन से लंबे समय से चल रहा था। परिवार के विरोध के बावजूद वह साजन के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बाद में जब दोनों की सगाई हुई तो सामाजिक कारणों से परिवार भी शादी के लिए तैयार हो गया। शादी से पहले सोनी अपने मायके लौट आई थी और सभी तैयारियां चल रही थीं।

आरोपी की तलाश में पुलिस
Gujarat Bride-to-be murder: हत्या के बाद से मुख्य आरोपी साजन बरैया फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं और आसपास के इलाकों में छानबीन जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शादी की खुशियों के बीच हुई इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। जिस लड़की ने उसी दिन अपने हाथों पर मंगेतर का नाम लिखवाया था, वही रात उसकी जिंदगी की आखिरी रात बन गई।
