Contents
पत्नी ने सुनाई हैरान कर देने वाली दास्तान
Multiple marriage Case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक-दो नहीं बल्कि पांच शादियां कर डाली. पति की इस हरकत के बाद एक पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की पांच शादिया
ग्वालियर के इस अजीब गरीब मामले ने सब को हैरान कर दिया है.इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह धोखा देकर पांच अलग-अलग लड़कियों से शादी कर चुका है. जिसके बाद उसने महिला थाने में जाकर FIR भी दर्ज कराई है लेकिन आज तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है.
Multiple marriage Case: दहेज प्रताड़ना का केस कराया दर्ज
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंची महिला की शादी 13 मई 2018 को ग्वालियर के मुरार तिकोनिया में रहने वाले रुस्तम सिंह शेखर से हुई थी. इसके बाद 2022 में उसने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचारधीन है.
Multiple marriage Case:पड़ताल में सामने आई कई शादियों की बात
पीड़ित महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया है कि शादी के बाद से उसका पति कंपनी के काम का हवाला देते हुए कई दिनों तक घर से गायब रहता था, जिसकी छानबीन की तो पीड़ित पत्नी के होश उड़ गए क्योंकि उसके पति का अलग-अलग लड़कियों से एक्सटर्नल अफेयर्स होने का पता चला. इसके साथ ही उसके परिवार ने लड़कियों के परिवार वालों को आरोपी के हाई एजुकेटेड होने का हवाला देकर अलग-अलग शादियां कर दीं. महिला के मुताबिक उसका पति अभी तक पांच शादियां कर चुका है.
विदेश भागने की फिराक में आरोपी
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति एक विदेशी कंपनी में काम करता है और उसके खिलाफ 2 साल से न्यायालय से वारंट भी जारी हो रहे हैं लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. महिला का आरोप है कि उसका पति अब विदेश भागने की फिराक में है, जिसे लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों से आरोपी के दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है.
Multiple marriage Case: आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित महिला के साथ हुए घटनाक्रम की शिकायत मिलने के बाद ग्वालियर के महिला अपराध शाखा की डीएसपी डीएसप किरण अहिरवार ने कहा, ” मामले में आरोपी पति एक आईआईटीयन है लेकिन वह कहां काम करता है यह बात स्पष्ट नहीं है.