शंकरपुर स्टेडियम में खेला जाएगा दोनों वर्गों का फाइनल
MPL Scindia Cup 2025 Final: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) सिंधिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज ग्वालियर के शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का समापन दो रोमांचक मुकाबलों के साथ होगा… महिला और पुरुष वर्ग में। दोनों ही फाइनल मैच दर्शकों को जबरदस्त रोमांच का अनुभव कराने वाले हैं।
महिला फाइनल: चंबल घड़ियाल्स बनाम बुंदेलखंड बुल्स
महिला फाइनल में चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स के बीच कांटे की टक्कर होगी। यह मैच दोपहर 03:30 बजे शुरू होगा। खास बात यह है कि इस साल पहली बार MPL में महिला टीमों ने भाग लिया और दर्शकों को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
पुरुष फाइनल: भोपाल लियॉपर्ड्स बनाम चंबल घड़ियाल्स
पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला शाम 07:30 बजे शुरू होगा, जिसमें चंबल घड़ियाल्स और भोपाल लियॉपर्ड्स आमने-सामने होंगे। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, और अब खिताब को लेकर मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
टूर्नामेंट में कुल सात पुरुष और तीन महिला टीमों ने लिया हिस्सा
इस बार MPL सिंधिया कप में पुरुषों की सात टीमें शामिल थीं—ग्वालियर चिताह, जबलपुर रॉयल लायंस, बुंदेलखंड बुल्स, रीवा जाग्वार्स, भोपाल लियॉपर्ड्स, चंबल घड़ियाल्स और पिंक पैंथर्स। वहीं, महिला वर्ग में चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स और भोपाल वूल्व्स ने हिस्सा लिया। महिला क्रिकेट को इस मंच पर मिलने वाली पहचान सराहनीय है।
सिंधिया रहेंगे फाइनल मुकाबलों में मौजूद
MPL Scindia Cup 2025 Final: फाइनल मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। उनकी मौजूदगी टूर्नामेंट की भव्यता और महत्व को और बढ़ा देती है। MPL का यह दूसरा सीजन 12 जून से शुरू हुआ था और 24 जून को इस रोमांचक फाइनल के साथ संपन्न हो रहा है।
read more: 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट घोषित, विसावदर और लुधियाना में AAP ने लहराया परचम
