Contents
जाने कब तक मिलगी भीषण गर्मी से राहत,
MP Weather:मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है.नौतपा के बीच गर्म और लू से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.जिनमे सबसे ज्यादा खंडवा में पांच लोगों की मौत हुई है.हालांकि नौतपा के सातवें दिन सूरज के तेवर कुछ कम हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को आसमान से जमकर आग बरसी. सीधी में टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 48.2 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, खजुराहो में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पारा 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले, पृथ्वीपुर लगातार तीन दिन तक प्रदेश में सबसे गर्म रहा। नौतपा की शुरुआत से पिछले 6 दिन में गर्मी और लू के कारण 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा 5 मौतें खंडवा में हुईं।
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
MP Weather:सबसे ज्यादा खंडवा में 5 मौतें
मध्यप्रदेश में गर्मी और लू से कई लोगों मौतें भी हुई हैं। 25 से 30 मई तक कुल 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा खंडवा में 4 मौतें हुई हैं। हालांकि, ये सरकारी आंकड़ा नहीं है।
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
MP Weather:टॉप-10 टेंमप्रेचर वाले जिले
सीधी में 48.2
खजुराहो में 47
निवाड़ी में 46.6
छतरपुर में 46.5
सिंगरौली में 46.3
शिवपुरी में, 46
दतिया में, 45.8
सतना में, 45.7
शहडोल में, 45.02
MP Weather: MP में इस डेट को मानसून की एंट्री
MP में 15 से 20 जून के बीच मानसून की एंट्री हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक केरल में साउथ-वेस्ट मानसून ने दस्तक दे दी है। नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम में मानसून आ चुका है। मध्यप्रदेश में अभी भी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसके चलते गुरुवार को कई जिलों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। 1 जून से हीटवेव यानी, गर्म हवाओं का असर भी कम होगा। इस दिन कुछ जगहों पर बारिश होने संभावना भी है।