
9 बजे की 9 बड़ी खबरों में आपका स्वागत है
1. इजराइल ने काउंटर किया
Audio:
NM Bulletin: पिछले कई महिनों से इजराइल और फिलीस्तीन की जंग जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर All Eyes On Rafah ट्रेंड कर लगा। इस ट्रेंड का अब इजराइल ने काउंटर किया है। इजराइली प्रधानमंत्री की सरकार ने लिखा, ‘Where were your eyes on October 7’, मतलब‘7 अक्टूबर को आपकी आंखें कहां थीं’।जब हमास ने इजराइल पर हमला किया

2. जम्मू में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी
जम्मू के अखनूर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हैं। बस में 60 तीर्थयात्री सवार थे, जो हाथरस से शिव खोरी जा रहे थे।

Read More: CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
NM Bulletin: 3. PM मोदी पहुंचे कन्याकुमारी
लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर थमते ही PM नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। यहां वे भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद विवेकानंद शिला जाकर 1 जून तक ध्यान करेंगे। PM मोदी 1 जून की शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं।

4. भारत-पाकिस्तान मैच में आतंकी हमले की धमकी
T20 World Cup में 9 जून को भारत पाकिस्तान का मैच होगा। इस मुकाबले में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर धमकी जारी दी है। धमकी के बाद दोनों टीमों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

5. CM मोहन ने किया रोड शो
NM Bulletin: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुद्धी में रोड शो किया। उसके बाद महुली में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम ने कहा काशी, अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है

6. पेशाब पिलाने वाले जीजा का निकाला जुलूस
NM Bulletin: गुना से युवक को अगवा कर राजस्थान ले जाकर पेशाब पिलाने वाले जीजा का पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला। इसके बाद कोर्ट में पेश किया। मामले में गुना के फतेहगढ़ थाने में राजस्थान के 7 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हैं। 4 गिरफ्तार हो चुके हैं।

NM Bulletin: 7. मध्य प्रदेश में जानलेवा हुई गर्मी
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है। ग्वालियर में लू लगने से तीन यात्रियों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही लू लगने के कारण दोनों बच्चों की तबीयत खराब हुई। इलाज के लिए दोनों बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

8. महाकाल मंदिर में सुरक्षागार्ड और श्रद्धालुओं में हाथापाई
NM Bulletin: महाकाल की नगरी उज्जैन के महाकालेश्व मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट हो गई।जिसका वीडियो भी सामने आया है.महाकाल मंदिर में कुछ खास लोगों को प्रवेश कराने को लेकर बुजुर्ग महिला, उनके परिवार के लोग और सुरक्षाकर्मियों में बहस शुरू हो गई। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ।

9. पिता-भाई को मारने वाली नाबालिग गिरफ्तार
NM Bulletin: मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपने प्रेमी के साथ अपने ही पिता और नाबालिग भाई को मौत के घाट उतारने वाली नेशनल वांडेड नाबालिग लड़की को पुलिस ने घटना के 70 दिन बाद हरिद्वारा से गिरफ्तार कर लिया है.जबकी नाबालिक का बॉयफ्रेंड मुकुल फरार है।
