Contents
कांग्रेस का दावा देश में अंडर करंट, सीटें बढ़ीं तो बढ़ेगा युवा नेताओं का कद
MP Politics: मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा की 29 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 4 जून को मतगणना का इंतजार सभी को है। खासतौर से कांग्रेस पार्टी के लिए यह चुनाव खासा अहम माना जा रहा है।
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने कई सख्त निर्णय लिए थे। ठीक चुनाव से पहले पार्टी ने युवाओं पर दांव खेला था। जीतू पटवारी को जहां पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी गई, वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था।
टिकट वितरण में भी युवाओं को सबसे अधिक मौका दिया गया। इस दौरान कई बड़े नेताओं ने पार्टी का साथ भी छोड़ा। ऐन चुनाव में दल बदल से पार्टी को नुकसान भी हुआ। ऐसे में मप्र में कांग्रेस की सीटें बढ़ती हैं तो यह संगठन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा।
MP Politics पार्टी का दावा दो अंको में सीट जीतने का है। अगर पार्टी का दावा सच होता है तो आने वाले दिनों में प्रदेश में कई बड़े बदलाव देखे जा सकेंगे। काम करने वालों को पार्टी जहां उपकृत करते हुए फ्रंट पर लाएगी, वहीं भितरघात करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हाल फिलहाल कांग्रेस का पूरा फोकस मतगणना पर है। इसे लेकर 20 मई को बड़ी बैठक पीसीसी में हुई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित विधायक मौजूद रहेंगे।
बैठक के बाद जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में अंडर करंट है, लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। वही जीतू पटवारी ने कहा- अब पार्टी मंथन कार्यक्रम चलाएंगी। साथ ही किसी भी गड़बड़ से बचने के लिए कांग्रेस 25 मई को काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग देगी
MP Politics: मतगणना को लेकर कांग्रेस अलर्ट मोड पर
MP Politics: मतदान के दौरान अधिकांश सीटों पर प्रशासनिक अमले पर बीजेपी के पक्ष में काम करने के आरोप लगे थे। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिला निर्वाचन से लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तक को शिकायत की थी। वहीं मतगणना के दौरान ऐसी स्थिति न बने इसके लिए प्रत्याशियों के साथ ही मतगणना के दौरान मैाजूद रहने वाले कार्यकर्ताओं को तकनीकी रूप से सभी जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस ने सभी से फार्म 17सी की जानकारी मांगी।
Read More: अखिलेश यादव ने साध्वी निरंजन ज्योति को कहा खटारा इंजन
कांग्रेस दोहरे अंक में सीट जीतेंगे
MP Politics: कांग्रेस मध्यप्रदेश में दोहरे अंक में लोकसभा सीट जीतेगी। यह दावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का है। पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह दावा किया है | उन्होंने कहा था कि 2019 के चुनावों में भाजपा को छिंदवाड़ा को छोड़कर 28 सीटें मिली थी। इस बार नतीजे आश्चर्यजनक होंगे। मुझे विश्वास है कि हम दोहरे अंक में सीट जीतेंगे। अगर ऐसा होता है तो आश्चर्यचकित न हों ।
Read More : कश्मीर घूमने गए दंपती को आतंकियों ने मारी गोली
डेढ़ दर्जन जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट निगेटिव
MP Politics: लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को प्रत्याशी के समर्थन में काम नहीं करने वालों की सूची सौंपी गई है। इसमें पदाधिकारियों के साथ ही डेढ़ दर्जन जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। इन पर चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करने के आरोप लगे हैं। पार्टी ने इन्हें हटाने का मन बना लिया है | इनके स्थान पर ऐसे कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा, जो जमीनी रूप से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
प्रदेश से लेकर जिला तक में 50 फीसदी से अधिक युवाओं को शामिल किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सूची तैयार कर ली गई है। संगठन को मतगणना का इंतजार है । मतगणना के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा |