
लॉ स्टूडेंट ने की सीएम मोहन यादव से शिकायत
MP Police News: मध्यप्रदेश के धार पुलिस थाने में एक पांच साल का मासूम अपने पिता की शिकायत करने पहुंचे .जिसका वीडियो पुलिसकर्मी ने बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.जिसपर एक लॉ स्टूडेंट ने किशोर न्याय क़ानून के उल्लंघन मानते हुए आपत्ति जाहिर करते हुए सीएम से शिकायत की है.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
बच्चे का वीडियो किया वायरल
जिस पांच साल के बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.उसमे बालक का चेहरा दिखने के साथ ही उसकी नाम-पते सहित पहचान उजागर हुई। वीडियो पुलिस चौकी में ही बनाया गया और उसे प्रचारित एवं प्रसारित किया गया.
Read More- Monkeypox in CG: छत्तीसगढ़ में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी
MP Police News: बच्चे से चौकी के बाहर उतरवाई चप्पल
वीडियो में बालक से पुलिस चौकी के बाहर चप्पल उतराई गई। जो की अत्यंत आपत्तिजनक है और कई गंभीर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करती है। उपरोक्त घटना क्रम से बालक की पहचान उजागर करवाई गई, बल्कि बालक के परिवार में पिता द्वारा किए जा रहे कृत्य भी उजागर होने से बालक यदि पढ़ता होगा तो उसकी कक्षा एवं स्कूल में भी उसकी उपरोक्त पहचान उजागर होने से उसे असहजता का सामना करना पड़ेगा।
MP Police News: सामजिक कार्यकर्ता ने की शिकायत
हाईकोर्ट वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि सपना प्रजापत, निवासी विदुर नगर ने इस मामले में शिकायत की है। सपना पेशे से कानून के क्षेत्र से जुड़ी होकर एक सामाजिक कार्यकर्ता है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से पता चला कि धार जिले के मनावर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी में एक पीड़ित बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर आया था।