Contents
नगर पालिका CMO और डीपीसी सस्पेंड
जाने क्या था मामला..
MP News: काम में लापरवाही बरतना बालाघाट के दो अफसरों को भारी पड़ गया. कलेक्टर के प्रस्ताव के बाद दोनों ही अफसरों को कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है.
MP NEWS : लापरवाही पड़ी भारी,CMO,DPC
MP NEWS : मध्य प्रदेश के बालाघाट के नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव और डीपीसी महेश शर्मा को अपने कार्यो के प्रति लापरवाही महंगी पड़ गई. जबलपुर कमिश्नर ने कलेक्टर मृणाल मीणा के प्रस्ताव पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
MP NEWS: ये था मामला
नगर पालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव को सीएम हेल्पलाइ , शासन के अभियानों और योजनाओं में संतोषजनक प्रगति नहीं लाई थी. इतना ही नहीं डेंगू, मलेरिया के बचाव के लिए नालियों की सफाई, दवाईयों का छिड़काव, डोर टू डोर कचरा संग्रहण में लापरवाही भी थी. तो सर्व शिक्षा अभियान परियोजना अधिकारी महेश शर्मा की कक्षा 1 से 8वीं तक में नामांकन में लापरवाही मिली थी. नामांकन में प्रगति नहीं लाने के संबंध में सतत समीक्षा में निर्देश दिए जाने के बाद भी इन्होंने संतोषजनक काम नहीं किया था. जिसके बाद कलेक्टर मृणाल मीणा ने नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव और डीपीसी महेश शर्मा के निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर अभय वर्मा को भेजा था. जिसमें 22 अक्टूबर को कमिश्नर ने दोनों ही अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
MP NEWS:दोनो अधिकीर कलेक्टर ऑफिस में अटैच
जबलपुर कमिश्नर वर्मा ने दोनो ही अधिकारियो को सेवा भर्ती नियम और मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 के विपरीत होने और कदाचार की श्रेणी में आने पर कार्यवाही की गई हैय निलंबन अवधि में दोनो ही अधिकारियों को कार्यालय कलेक्टर में अटैच किया गया है.