पति के साथ जा रही वो की पत्नी ने ली खबर
MP NEWS: छतरपुर से एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है.जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.दरअसल एक पति को उसकी पत्नी ने मासूका के साथ घूमते हुए पकड़ लिया…फिर क्या था.बवाल मच गया.हाइ वोल्टेज ड्रामा हो गया..
हाईवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा
पत्नी ने बीच सड़क पर अपने पति को दूसरी महिला के साथ जाते जैसे ही पकड़ा तो उसने गाड़ी रोककर हंगामा कर दिया.बीच सड़क पर प्रेमिका को स्कूटी पर ले जा रहे पति को स्कूटी सहित गिरा दिया..और पति का वीडियो बनाने लग गई..पति की प्रेमिका ने मुंह पर दुपट्टा और आंखों पर चश्मा लगा रखा था..पत्नी मुंह पर लगे दुपट्टे को झपटने लगी.उसे बुरा भला कहने लगी…
MP NEWS:प्रेमिका ने भी दिखाई दंबगी
प्रेमिका भी दंबग निकली उसने बोला बोली तुझे क्या लेना है चाहे जहां मर्जी जा रहे हों पत्नी तो साथ में बच्चे को भी लाई थी…और उसके पिता की करतूत दिखा रही थीं.लेकिन पति इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहा था.और न ही मासूका को कोई फर्क पड़ रहा था…पति लगातार बोल रहा था कि जब छोड़कर गई थी.अब तुझे क्या मतलब है.खैर आप भी देखिए हाईवे पर हुए इस हाइवोल्टेज ड्रामे को..
MP NEWS:पति पत्नी के बीच चल रहा तलाक का केस
आपको बता दें कि पति एक टीचर है.पति-पत्नी के बीच पिछले चार साल से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.लिहाजा ये वाक्या तब पेश आया जब पत्नी परिवार के साथ कार से कहीं जा रही थी.. इसी दौरान उसने पति को स्कूटी पर महिला बिठाये देख लिया…पति को देखकर पत्नी सीधे आपे से बाहर हो गई.खैर फिर जो कुछ हुआ वो आपके देख ही लिया..
