
PM attends swearing in ceremony of new government at Bhopal, in Madhya Pradesh on December 13, 2023.
MP News: 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बाद कई टीवी चैन्ल्स एग्जिट पोल जारी कर जनता के सामने सरकार का मोटा खाका पेश करेंगे.लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने टीवी चैन्ल्स पर होने वाली टीवी डिबिट से किनारा कर लिया है.जिसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.

MP News: सीएम यादव का राहुल पर निशाना
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि डिबेट उससे की जाती है जो डिबेट के लायक हो जिसकी भाषा और विचार का कोई आधार ना हो उससे क्या डिबेट की जाये?
Read More: CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
MP News: कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ था-सीएम
सीएम यादव ने बीजेपी मीडिया सेंटर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि पूरे लोकसभा चुनाव की समीक्षा करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला रहा और कांग्रेस ने इस बार मध्यप्रदेश में खुद का पतन कर लिया.इस चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता गिरे मनोबल से थे। क्योकि कांग्रेस के तीन बार के सांसद राहुल को अमेठी से एक बार पटखनी मिली तो वे अपनी पैत्रक सीट से ऐसे भागे कि वापस अपनी सीट पर नहीं लौटे, वो केरल भाग गए, हार की ऐसी धमक मिली कि लौटे ही नहीं, अरे आप जब खुद भागोगे तो कैसे अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाओगे, बड़ी बात सोनिया ने जीती सीट छोड़ दी, हारने वाले भाग गए तो कैसे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
Read More: 9 बजे 9 बड़ी खबर