MP NEWS: बड़वानी में सरदार सरोवर बांध से प्रभावितों का एनवीडीए कार्यालय घेराव
MP NEWS: बड़वानी में सोमवार को सरदार सरोवर बांध से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में एनवीडीए (नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण) कार्यालय का घेराव किया। यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चला, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

MP NEWS: पुनर्वास नीति का सीधा उल्लंघन
प्रदर्शनकारियों ने भू-अर्जन और पुनर्वास अधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अब तक हजारों प्रभावित परिवारों का पुनर्वास नहीं हुआ है, जो नर्मदा ट्रिब्यूनल के निर्णय और मध्यप्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति का सीधा उल्लंघन है।
200 से ज्यादा परिवारों को अब तक नहीं मिला
प्रभावित किसानों का कहना है कि उनकी जमीनें बांध के डूब क्षेत्र में आ चुकी हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मिलने वाला 60 लाख रुपए का मुआवजा 200 से ज्यादा परिवारों को अब तक नहीं मिला है।
MP NEWS: गांवों के लोग शामिल हुए
प्रदर्शन में श्यामा बहन, राहुल यादव, कैलाश यादव, गेंदालाल भिलाला, भगवान सेप्टा, कोरजी यादव, हरिओम बाई, धनराज आवास्या और हरेसिंह दरबार सहित नर्मदा घाटी के अनेक गांवों के लोग शामिल हुए।
MP NEWS: भेदभाव और अत्याचार किए जा रहे
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार द्वारा न तो किसानों को न्याय मिल रहा है और न ही मजदूरों और मछुआरों को कोई ठोस सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, दलित और आदिवासी समुदायों के साथ भी भेदभाव और अत्याचार किए जा रहे हैं।
MP NEWS: प्रदर्शनकारियों ने पुनर्वास और मुआवजे की मांगों को तत्काल पूरा करने की चेतावनी दी है, नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
READ MORE: पचमढ़ी में आज सरकार, राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजन
About the Author
divya mistry
Author
मैं दिव्या हूं और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने शुरुआत एक PRODUCTION HOUSE से की और उसके बाद कई चैनल में एंकरिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग की, और पिछले 1 साल से NATION MIRROR न्यूज चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रही हूं. मेरा मकसद हमेशा ऑडियंस तक सही और दिलचस्प जानकारी पहुंचाना है.
