Contents
MP News: आचार संहिता के हटते ही आएंगा जेट
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही 300 करोड़ के जेट की सवारी करने वाले है.फिलहाल आज के समय में एमपी सरकार के पास 12 साल पुराना हेलीकॉप्टर है.
MP News: MP सरकार ने नया मिड साइज जेट खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह नया जेट हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा. इसकी रफ्तार भी पहले वाले विमान से ज्यादा होगी. महज 35 से 40 मिनट में ही ये जेट भोपाल से दिल्ली पहुंचा देगा. बताया जा रहा है कि इस नए जेट में 2 पायलट और 9 पैसेंजर्स के बैठने की केपिसिटी होगी, जबकि इसकी लागत करीब 250 से 300 करोड़ के बीच होगी.
Read More: राहुल-सोनिया का वीडियो वायरल
MP News: ये होगी खासियत
जेट में छोटा सा किचन होगा
चेयर फोल्डिंग सिस्टम होगा
सुरक्षा और यात्रियों सुविधाओं से लैस होगा
5000 फीट के रनवे पर भी उतर सकेगा
एक बार में 3704 किमी की उड़ान भरेगा
बर्फबारी और बारिश से जुड़ी सुरक्षा प्रणाली होगी
रात में टैकऑफ और लैंड करने की क्षमता होगी
35 से 40 मिनट में ही ये भोपाल से दिल्ली पहुंचा देगा
2000 नॉटिकल माइल्स तक बिना रीफ्यूलिंग के सफर कर सकेगा
MP News: MP में मंत्रियों के लिए भी लग्जरी गाड़ियों को मिली मंजूरी
MP News: मोहन सरकार ने मंत्रियों के लिए नई कारें खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। गाड़ियों का नया बेड़ा लोकसभा चुनाव के बाद अगले महीने आने की संभावना है। यह प्रस्ताव दो महीने से अधिक समय से पेंडिंग था। स्टेट गैराज ने मार्च में नई कारों के लिए वित्त विभाग से फंड के लिए रिक्वेस्ट की थी। इसके बाद वित्त विभाग ने कुछ सवालों के साथ प्रस्ताव लौटा दिया।
Read More: Iran President: नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईस: हेलिकॉप्टर क्रैश में गई जान