Contents
71 तालाब, कुएं-बावड़ियों की सफाई:CM- बोले ‘तालों में ताल भोपाल, बाकी सब तलैया’
MP NEWS: मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव ने बीजेपी समर्थकों के साथ नदी नोले और तालों की सफाई का आगाज कर दिया है.भोपाल के सभी 13 तालाब, 58 कुएं-बावड़ियों के संरक्षण और पुनर्जीवन के अभियान की का आगाज करते हुए CM डॉ.मोहन यादव ने छोटा तालाब की सफाई की। उन्होंने कहा कि ‘तालों में ताल भोपाल, बाकी सब तलैया’…लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद यह पहला बड़ा सरकारी कार्यक्रम था।
सफाई अभियान के दौरान सीएम मोहन यादव ने छोटा तालाब पर बने जलक्रीड़ा केंद्र पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के केवल नदियां नहीं, बल्कि सारे जलस्रोतों का भी संवर्धन करेंगे। जिस तरह सारी नदियां गंगा में जाकर मिलती हैं, उसी तरह भोपाल में 60-70 साल में भिन्न-भिन्न संस्कृति देखने को मिली है। यहां भी कई तालाब हैं।
Read More- Israel Gaza War: इजराइल के हमले में फिर 11 लोगों की मौत, कब रुकेगा मौत का तांडव?
MP NEWS: 5 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
MP NEWS: सीएम मोहन यादव ने कहा, 5 जून से प्रदेश में आरंभ जल गंगा संवर्धन अभियान में अपने आसपास के जल स्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई के साथ इन स्थानों पर पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान अवधि में प्रदेश में 5 करोड़ 50 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। संपूर्ण प्रदेश में जन भागीदारी से पौधे लगाए जाएंगे। अभियान गंगा दशहरा के बाद भी जारी रहेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।
Read More- H5N2: कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू बना घातक, मेक्सिको में मौत
MP NEWS: सीएम के साथ ये मंत्री नेता भी रहे मौजूद
MP NEWS: सीएम मोहन यादव के साथ डॉ. यादव के साथ नगरीय आवास एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खेल मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर एवं प्रतिभा बागरी, नवनिर्वाचित सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी आदि ने भी श्रमदान किया। भाजपा नेता राहुल कोठारी, एमआईसी मेंबर रविंद्र यति, आरके सिंह बघेल आदि मौजूद थे।